Mahakumbh में अब जाना हुआ आसान, रेलवे ने की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा, देखें क्या होगी टाइमिंग

Published : Feb 15, 2025, 09:04 AM IST
prayagraj special train

सार

महाकुंभ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 15, 16 और 17 फरवरी को दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रयागराज होकर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

प्रयागराज में महाकुंभ मेला जोरों-शोरों से चल रहा है। 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं का संगम में स्नान जारी रहेगा। भक्तों की भारी भीड़ के चलते शहर में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसके कारण लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बसों और ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और महाकुंभ स्नान के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की है।

तीन दिन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रयागराज के रास्ते स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (02252/02251) प्रयागराज होकर चलेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 02252 सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी, दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंभ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ: 50 करोड़ का आंकड़ा पार, क्या है रहस्य?

महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रयागराज होकर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (02252/02251) चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलेगी, शाम 5:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वीकेंड पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP बनेगा मेडिकल टेक्नोलॉजी हब, YEIDA में शुक्र फ़ार्मास्यूटिकल्स को मिली 10 एकड़ भूमि
योगी सरकार की सख्ती: माघ मेले में हाई-टेक निगरानी से सुनिश्चित हो रही खाद्य शुद्धता