महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में बना कुंभ विलेज, प्रीमियम टेंट्स में 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं देगा। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी उपलब्ध है।
Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए संगम क्षेत्र के सेक्टर 25, अरैल में कुंभ विलेज का निर्माण भी किया गया है। खास बात है कि घर से दूर होने के बावजूद इस कुंभ विलेज में श्रद्धालुओं को वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी जो उन्हें कोई कमी महसूस न होने दें। वहीं इस कुंभ विलेज में कई ऐसी खास चीजें भी हैं जो फाइव स्टार होटल की व्यवस्थाओं को टक्कर देने को तैयार हैं। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को प्रीमियम, लग्जरी और डीलक्स कैटेगरी के टेंट्स में 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। करीब 200 टेंट वाले कुंभ विलेज की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है।