कौन है गीता-बबीता फोगाट की तर्ज पर लड़कों को खुला चैलेंज देने वाली 17 साल की ये Dangal Girl?

Published : Sep 01, 2023, 09:27 AM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 09:29 AM IST
 Lucknow Dangal Girl Anshu Yadav

सार

2016 में आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' आई थी। कुछ ऐसा ही लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में शामिल-'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' के इतिहास में पहली बार किसी लड़की ने उतरकर लड़कों को चैलेंज कर दिया। 

लखनऊ. 2016 में आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' आई थी। कुछ ऐसा ही लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में शामिल-'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' के इतिहास में पहली बार किसी लड़की ने उतरकर लड़कों को चैलेंज कर दिया। यह देखकर दर्शकों को हैरानी होना लाजिमी थी। पढ़िए कौन है Lucknow की ये Dangal Girl?

कौन है Lucknow की ये Dangal Girl अंशु यादव?

अंशु यादव गाजीपुर की रहने वाली हैं। जब वे अखाड़े में कूदी, तो उनका सामना बिहार के पहलवान रोहित से हुआ। बेशक इनकी कुश्ती बराबरी पर छूटी, लेकिन अंशु के दांव-पेंच और फुर्ती देखकर दर्शकों के अलावा खुद पहलवान रोहित तक दंग रह गए।

यह आयोजन हरीचंद इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर रखा गया था। फिल्म दंगल की स्टाइल में अंशु को कुश्ती लड़ते देखकर तालियों की गड़गड़ाहट रुकने का नाम नहीं ले रही थी। शुरुआत में अंशु ने रोहित को पटकनी दे दी थी। हालांकि बाद में मुकाबिला बराबर छूटा। इस मौके पर अंशु की छोटी बहन आंचल भी मौजूद रही। अंशु की लड़कों के साथ यह पांचवीं कुश्ती थी।

दंगल की गीता-बबीता फोगाट की प्रेरणा और लखनऊ की दंगल गर्ल की जुबानी

'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' का यह 136वां आयोजन था। अंशु अपने पिता हरिशंकर यादव और बहन आंचल के साथ कुश्ती लड़ने पहुंची थीं। अंशु को उनके पिता ही कोच करते हैं। वे बताते हैं कि अंशु के परदादा तुलसी यादव राजा राजा-महाराजों के समय में पहलवानी करते थे। हरी शंकर की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। 

हरी शंकर के मुताबिक, अंशु दंगल फिल्म देखकर पहलवान गीता-बबीता फोगाट से प्रभावित हुई थी। इसके बाद उन्होंने मेघबरन स्टेडियम में अंशु की ट्रेनिंग शुरू की।

Lucknow Dangal Girl अंशु यादव की उपलब्धियां

अंशु जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल हो चुकी हैं। 17 वर्षीय अंशु की छोटी बहन आंचल भी कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगी हैं। जबकि उनकी सबसे छोटी बहन अभी 10 साल की है, लेकिन उसमें भी कुश्ती को लेकर जज्बा है। अंशु रात 3 बजे उठकर सुबह 9 बजे तक प्रैक्टिस करती हैं। फिर स्कूल जाकर शाम को 6 बजे लौटकर 2 घंटे प्रैक्टिस करती हैं।

यह भी पढ़ें

UP Tourism: योगी के मैजिक के आगे सारे स्टेट फेल, 14 CR पर्यटक पहुंचे

OMG:2 बार फेल हो चुकी हैं UPPSC PCS-J टॉपर निशि गुप्ता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन