कौन है गीता-बबीता फोगाट की तर्ज पर लड़कों को खुला चैलेंज देने वाली 17 साल की ये Dangal Girl?

2016 में आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' आई थी। कुछ ऐसा ही लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में शामिल-'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' के इतिहास में पहली बार किसी लड़की ने उतरकर लड़कों को चैलेंज कर दिया। 

लखनऊ. 2016 में आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'दंगल' आई थी। कुछ ऐसा ही लखनऊ के सबसे पुराने दंगल में शामिल-'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' के इतिहास में पहली बार किसी लड़की ने उतरकर लड़कों को चैलेंज कर दिया। यह देखकर दर्शकों को हैरानी होना लाजिमी थी। पढ़िए कौन है Lucknow की ये Dangal Girl?

कौन है Lucknow की ये Dangal Girl अंशु यादव?

Latest Videos

अंशु यादव गाजीपुर की रहने वाली हैं। जब वे अखाड़े में कूदी, तो उनका सामना बिहार के पहलवान रोहित से हुआ। बेशक इनकी कुश्ती बराबरी पर छूटी, लेकिन अंशु के दांव-पेंच और फुर्ती देखकर दर्शकों के अलावा खुद पहलवान रोहित तक दंग रह गए।

यह आयोजन हरीचंद इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर रखा गया था। फिल्म दंगल की स्टाइल में अंशु को कुश्ती लड़ते देखकर तालियों की गड़गड़ाहट रुकने का नाम नहीं ले रही थी। शुरुआत में अंशु ने रोहित को पटकनी दे दी थी। हालांकि बाद में मुकाबिला बराबर छूटा। इस मौके पर अंशु की छोटी बहन आंचल भी मौजूद रही। अंशु की लड़कों के साथ यह पांचवीं कुश्ती थी।

दंगल की गीता-बबीता फोगाट की प्रेरणा और लखनऊ की दंगल गर्ल की जुबानी

'अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी दंगल' का यह 136वां आयोजन था। अंशु अपने पिता हरिशंकर यादव और बहन आंचल के साथ कुश्ती लड़ने पहुंची थीं। अंशु को उनके पिता ही कोच करते हैं। वे बताते हैं कि अंशु के परदादा तुलसी यादव राजा राजा-महाराजों के समय में पहलवानी करते थे। हरी शंकर की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। 

हरी शंकर के मुताबिक, अंशु दंगल फिल्म देखकर पहलवान गीता-बबीता फोगाट से प्रभावित हुई थी। इसके बाद उन्होंने मेघबरन स्टेडियम में अंशु की ट्रेनिंग शुरू की।

Lucknow Dangal Girl अंशु यादव की उपलब्धियां

अंशु जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल हो चुकी हैं। 17 वर्षीय अंशु की छोटी बहन आंचल भी कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगी हैं। जबकि उनकी सबसे छोटी बहन अभी 10 साल की है, लेकिन उसमें भी कुश्ती को लेकर जज्बा है। अंशु रात 3 बजे उठकर सुबह 9 बजे तक प्रैक्टिस करती हैं। फिर स्कूल जाकर शाम को 6 बजे लौटकर 2 घंटे प्रैक्टिस करती हैं।

यह भी पढ़ें

UP Tourism: योगी के मैजिक के आगे सारे स्टेट फेल, 14 CR पर्यटक पहुंचे

OMG:2 बार फेल हो चुकी हैं UPPSC PCS-J टॉपर निशि गुप्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute