कानपुर Shocking News: प्रसव के दौरान की Story सुनाकर महिला ने उड़ा दिए सबके होश

Published : Sep 01, 2023, 08:57 AM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 11:52 AM IST
uttar pradesh child theft gang

सार

कानपुर की रहने वाली एक महिला ने अपना नवजात बच्चा चोरी होने का चौंकाने वाला आरोप लगाया है। प्रसूता का आरोप है कि उसे जुड़वा बच्चे हुए थे, लेकिन बाद में उसे एक बच्चा थमाया गया।  

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली एक महिला ने अपना नवजात बच्चा चोरी होने का चौंकाने वाला आरोप लगाया है। प्रसूता का आरोप है कि उसे जुड़वा बच्चे हुए थे। प्रसव के दौरान एनेस्थीसिया की वजह से वो बेहोशी में थी, लेकिन उसे दो बच्चों के रोने की आवाज सुनाई पड़ी थी, लेकिन बाद में उसे एक बच्चा थमाया गया। यह विचित्र केस कानपुर के कल्याणपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। हंगामा होने पर पुलिस को बुलाया गया। कपल ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर कोर्ट का रुख किया है।

कानपुर में बच्चा चोरी का सनसनीखेज आरोप, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.फतेहपुर के कलिलनगर के रहने वाले अनुराग सचान ने बताया कि वे किसान हैं और साथ ही प्राइवेट जॉब भी करते हैं। उनकी दो बेटियां हैं-10 साल की अनन्या और 6 साल की काव्या।

2. अनुराग सचान के मुताबिक उन्होंने 8 महीने की गर्भवती पत्नी सोनी(32) को कानपुर देहात के अकबरपुर में रहने वाली अपनी मौसी मंजू के घर भेज दिया था।

3.26 जुलाई को सोनी का अकबरपुर के एक बड़े हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराया गया था। इसमें जुड़वां बच्चा होने की रिपोर्ट मिली थी।

4.अनुराग के मुताबिक, उनकी एक रिश्तेदार कल्याणपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है। उसकी सलाह पर उन्होंने पत्नी को 2 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां भी जांच में जुड़वा बच्चे होने की बात कही गई।

5.कपल का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें सिर्फ एक बच्चा सौंपा गया। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी नंबर-112 पर कॉल किया। हालांकि पुलिस पूछताछ करके लौट गई।

6. अब कपल ने कोर्ट में अपील की है कि पुलिस को अकबरपुर और कल्याणपुर दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा जाए।

7.प्रसूत सोनी का दावा है कि एनेस्थीसिया की वजह से वो अर्धमूर्छित थी। आंखों पर रुई रखी हुई थी। हालांकि उसने प्रसव के बाद दो बच्चों के रोने की आवाज सुनी। बाद में उसकी गोद में एक बच्चा रखा गया।

8. सोनी का आरोप है कि उन्होंने किसी को कहते सुना कि इसे होश आ रहा है। इसके बाद उसे एक इंजेक्शन दिया गया, जिससे वो फिर बेहोश हो गई।

9. हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने मोबाइल से बनाया वीडियो कपल को दिखाया, जिसमें एक ही बच्चा पैदा होना साबित हो रहा है। लेकिन कपल का आरोप है कि यह प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है।

10. ADCP वेस्ट लाखन यादव ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही हैं, तो केस दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें

मुरादाबाद Child Lifter Gang: आधी रात 'सीक्रेट' बात कर रहे थे भाई-बहन, सामने आया बड़ा कांड

Shahjahanpur horror crime: मां के सामने बच्चा चोर ने मासूम को मार डाला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन