- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मुरादाबाद Child Lifter Gang: आधी रात 'सीक्रेट' बात कर रहे थे भाई-बहन, सामने आया बड़ा कांड
मुरादाबाद Child Lifter Gang: आधी रात 'सीक्रेट' बात कर रहे थे भाई-बहन, सामने आया बड़ा कांड
- FB
- TW
- Linkdin
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाओं ने लोगों को हैरान कर दिया है। 28 अगस्त को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से मां-बाप के साथ सो रहा 11 माह का बच्चा चोरी हुआ था। बच्चे को 18 हजार रुपये में बेच दिया गया था। जीआरपी की टीम ने 31 अगस्त को सर्विलांस के जरिये बच्चा चोरी करने व खरीदने वाले समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया। टीम बच्चे हर्ष को भी बरामद कर लिया है। इनमें भाई-बहन भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र व रिंकी अपने 11 माह के बेटे हर्ष के साथ प्लेटफार्म-1 पर सो रहे थे। देर रात अचानक हर्ष गायब हो गया था। GRP ने FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखे, तो घटनास्थल पर पेड़ होने से कुछ नहीं दिखा।
जीआरपी की सर्विलांस टीम ने मोबाइल टावर से मोबाइल नंबर की जांच शुरू की। इसमें कुछ नंबर ऐसे मिले, जो घटना की रात 2:30 बजे से रात 3:15 बजे तक वहां एक्टिव थे।
पकड़ी गई चोर संभल के चंदौसी की रहने वाली चांदनी के मुताबिक उसका भाई हैदर अंसारी झारखंड के देवघर में रहता है। वे हर्ष को चोरी करके चंदौसी आ गए थे।
भाई-बहन ने दलाल समीर हुसैन के माध्यम से बच्चे को चंदौसी निवासी ई-रिक्शा चालक इकरार हुसैन को बेच दिया।
जीआरपी सीओ देवी दयाल के मुताबिक, इकरार की शादी वर्ष 2011 में हुई थी, लेकिन बच्चा नहीं था। पुलिस पता कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी तो कोई बच्चा चोरी नहीं किया?
एक अन्य घटना: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 8 महीने की मासूम बच्ची को उठाकर भाग रहे एक बच्चा चोर ने पकड़े जाने पर उसे फर्श पर पटक कर मार डाला। घटना से आक्रोशित पब्लिक ने चोर को बुरी तरह पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। रौंगटे खड़े करना वाला यह घटनाक्रम 30 अगस्त की रात का है।
विस्तार से पढ़ें-Shahjahanpur horror crime: मां के सामने बच्चा चोर ने मासूम को मार डाला