असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर जांच टीम ने की पड़ताल, घटनास्थल के बाद थाने पहुंचकर भी की बातचीत

Published : Apr 27, 2023, 10:57 AM IST
asad gulam encounter

सार

असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर जांच टीम पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच टीम ने घटनास्थल पर एक घंटे तक पड़ताल की। मामले को लेकर एसटीएफ के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई।

झांसी: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर जांच जारी है। इसी कड़ी में टीम बुधवार को झांसी पहुंची तो एक-एक बिंदु पर जांच की गई। राज्य सरकार की ओर से गठित जांच आयोग ने बड़ागांव स्थित पारीछा थर्मल पावर के पास घटनास्थल का मुआयना किया। यह मुआयना तकरीबन एक घंटे तक चला। इस बीच मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ के अफसरों से भी पूछताछ की गई।

जांच टीम के सदस्यों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

गठित दो सदस्यीय जांच कमेटी में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा और सेवानिवृत्त डीजीपी वीके गुप्ता शामिल है। इनके साथ में ही एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञा पाठक और अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। जांच टीम के सदस्यों के द्वारा पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस बीच फायरिंग रेंज की दूरी को भी परखा गया और घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों को भी देखा गया। टीम एक घंटे तक वहां पर मौजूद रही।

एनकाउंटर में ढेर किए गए थे असद और गुलाम

जांच के बाद टीम के सदस्य बड़ागांव थाने पहुंचे। तकरीबन 40 मिनट तक वहां पर भी पड़ताल की गई और किसी को भी थाने के भीतर नहीं जाने दिया गया। इस बीच मीडिया के प्रतिनिधियों को भी बाहर ही रोक दिया गया। काफी देर के बाद जब टीम के सदस्य बाहर आए भी तो वह बिना मीडिया से बातचीत किए ही वहां से रवाना हो गए। ज्ञात हो कि 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। एनकाउंटर के बाद पुलिस टीम और सरकार पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। मीडिया के द्वारा भी एनकाउंटर को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इसी के साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर जांच करवा रही है। 

'जंजालों से मुक्ति के लिए सर्वजन हिताय परिवर्तन है जरूरी' यूपी निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने भाजपा और सपा पर साधा निशाना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ