असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर जांच टीम ने की पड़ताल, घटनास्थल के बाद थाने पहुंचकर भी की बातचीत

असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर जांच टीम पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच टीम ने घटनास्थल पर एक घंटे तक पड़ताल की। मामले को लेकर एसटीएफ के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई।

झांसी: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर जांच जारी है। इसी कड़ी में टीम बुधवार को झांसी पहुंची तो एक-एक बिंदु पर जांच की गई। राज्य सरकार की ओर से गठित जांच आयोग ने बड़ागांव स्थित पारीछा थर्मल पावर के पास घटनास्थल का मुआयना किया। यह मुआयना तकरीबन एक घंटे तक चला। इस बीच मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ के अफसरों से भी पूछताछ की गई।

जांच टीम के सदस्यों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Latest Videos

गठित दो सदस्यीय जांच कमेटी में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा और सेवानिवृत्त डीजीपी वीके गुप्ता शामिल है। इनके साथ में ही एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञा पाठक और अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। जांच टीम के सदस्यों के द्वारा पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस बीच फायरिंग रेंज की दूरी को भी परखा गया और घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों को भी देखा गया। टीम एक घंटे तक वहां पर मौजूद रही।

एनकाउंटर में ढेर किए गए थे असद और गुलाम

जांच के बाद टीम के सदस्य बड़ागांव थाने पहुंचे। तकरीबन 40 मिनट तक वहां पर भी पड़ताल की गई और किसी को भी थाने के भीतर नहीं जाने दिया गया। इस बीच मीडिया के प्रतिनिधियों को भी बाहर ही रोक दिया गया। काफी देर के बाद जब टीम के सदस्य बाहर आए भी तो वह बिना मीडिया से बातचीत किए ही वहां से रवाना हो गए। ज्ञात हो कि 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। एनकाउंटर के बाद पुलिस टीम और सरकार पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। मीडिया के द्वारा भी एनकाउंटर को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इसी के साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर जांच करवा रही है। 

'जंजालों से मुक्ति के लिए सर्वजन हिताय परिवर्तन है जरूरी' यूपी निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने भाजपा और सपा पर साधा निशाना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts