'जंजालों से मुक्ति के लिए सर्वजन हिताय परिवर्तन है जरूरी' यूपी निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने भाजपा और सपा पर साधा निशाना

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा ट्वीट कर सपा-भाजपा पर निशाना साधा गया है। उन्होंने कहा कि सर्वजनत हिताय परिवर्तन बहुत जरूरी है।

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बीच सीएम योगी भी चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। सीएम योगी के द्वारा लगातार जनसभाएं की जा रही है। वहीं सपा नेता भी चुनाव को लेकर सक्रिय है और अलग-अलग जगहों पर प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव भी सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलकर सपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी गुरुवार को भाजपा और सपा पर हमला बोला।

मायावती ने ट्वीट कर सपा-भाजपा पर साधा निशाना

Latest Videos

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, हाऊस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उनपर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बीएसपी जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी। वैसे भाजपा हो या सपा सत्ताधारी पार्टियाँ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के अलावा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे चुनावों में अपनाती हैं, किन्तु प्रबुद्ध व मेहनतकश शहरी जनता द्वारा अपने असली हित, सुख-सुविधा, सफाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश आदि हेतु वोट का प्रभावी इस्तेमाल जरूरी।’

 

 

मायावती ने कागजी दावों से बाहर निकलने की अपील की

बसपा सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि 'स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बीएसपी की यह अपील।' गौरतलब है कि निकाय चुनाव को लेकर लगातार सभी राजनीतिक दल सभाओं को कर रहे हैं। हालांकि बसपा चीफ के द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था कि वह इस चुनाव में कहीं पर भी चुनावी सभा नहीं करेंगी। जिसके बाद इस चुनाव को प्रदेश स्तर के नेताओं के लिए कड़ी परीक्षा माना जा रहा है।

उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने आतिन को किया था फोन, इस काम को पूरा करने का दिया था टारगेट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News