
लखनऊ। स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (इसरो) के डायरेक्टर डॉ. निलेश एम. देसाई शुक्रवार को मऊ पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
संवाद के दौरान डॉ. देसाई ने कहा कि भारत को विश्व में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए वैज्ञानिक सोच सबसे जरूरी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अंतरिक्ष विज्ञान में अपना करियर बनाकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
मऊ पहुंचने पर डॉ. देसाई ने विकास खंड घोसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में उनके नाम से स्थापित “डॉ. निलेश एम. देसाई अंतरिक्ष एवं STEM प्रयोगशाला” का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बच्चों के अंतरिक्ष, इसरो की आगामी योजनाओं और भविष्य की संभावनाओं से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कहा कि मऊ के बच्चों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें देश के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक का मार्गदर्शन मिला। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर ने बताया कि आने वाले समय में बच्चों को और बेहतर अवसर दिए जाएंगे ताकि उनमें वैज्ञानिक सोच का विकास हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने इसरो टीम और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मऊ के बच्चे भविष्य में अंतरिक्ष अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मऊ जिले के 7 विकास खंडों में अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र स्थापित हैं, जहां हजारों बच्चे कार्यशालाओं और भ्रमण के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान व रोबोटिक्स सीख रहे हैं।
इस वर्ष मई में विभिन्न विकास खंडों से परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा चयनित 13 बच्चों ने इसरो के गुजरात स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने वहां कृत्रिम उपग्रहों की संरचना, विभिन्न सेंसरों की कार्यप्रणाली समझी और वरिष्ठ वैज्ञानिकों से बातचीत की।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक दीपक सिंह (गगनयान), फाउंडेशन के गोविंद, जिला समन्वयक अमित कुमार श्रीवास्तव, अनिल चौरसिया, आलोक सिंह, अरविंद पांडेय, राकेश कन्नौजिया, डॉ. राम विलास भारती, सहेंद्र सिंह सहित शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।