जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं 60 से ज्यादा शिकायतें, मासूम के इलाज के लिए तुरंत मदद

Published : Nov 17, 2025, 04:02 PM IST
janta darshan cm yogi lucknow

सार

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने 60 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। लखनऊ की एक महिला के बीमार बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से केजीएमयू भेजकर इलाज शुरू कराया। साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान की जमीन विवाद शिकायत पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

लखनऊ। सोमवार सुबह ‘जनता दर्शन’ एक मां के लिए उम्मीद लेकर आया। लखनऊ की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बताया कि उनके सात माह के बच्चे को हृदय संबंधी बीमारी है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इलाज नहीं करा पा रही हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी, बच्चे को दुलारा और कहा कि “चिंता मत कीजिए, सरकार आपके साथ है।” इसके बाद उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर बच्चे को केजीएमयू भेजा और कुलपति को इलाज की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बच्चे का उपचार शुरू हो गया।

लखनऊ की महिला ने बताई आर्थिक परेशानी

महिला ने बताया कि वह किराए के घर में रहती हैं और सीमित आय में परिवार चलाना मुश्किल है। ऐसे में महंगे इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं था। मुख्यमंत्री की त्वरित सहायता से बच्चे के इलाज का रास्ता खुल गया और महिला को बड़ी राहत मिली।

अर्धसैनिक बल के जवान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसा

‘जनता दर्शन’ में बुलंदशहर के एक अर्धसैनिक बल के जवान भी पहुंचे। उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आवेदन लिया और कहा कि, “आप देश की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं, आपके परिवार की जिम्मेदारी सरकार की है।” उन्होंने अधिकारियों को जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।

60 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं

सोमवार के ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 60 से अधिक लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री स्वयं सभी के पास गए, उनके आवेदन लिए और उनकी बातें सुनीं। ज्यादातर शिकायतें जमीन कब्जा, आर्थिक सहायता, पुलिस, बिजली और अन्य विभागों से संबंधित थीं। मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा और सेवा सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?
'इस तरह की पत्नी पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं' इलाहाबाद HC ने रिजेक्ट कर दी डिमांड