Jaunpur Nagar Panchayat Chunav Result 2023: जौनपुर नगर निकाय के चुनाव में नगर पालिका परिषद जौनपुर में 23 वर्षों बाद कमल खिला। बीजेपी प्रत्याशी मनोरमा मौर्या शुरुआती काउंटिंग से लेकर अंत तक बढ़त बनाई रहींं। उन्हें कुल 37419 वोट मिले।
Jaunpur Nagar Panchayat Chunav Result 2023: जौनपुर निकाय चुनाव के नतीजों का प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व स्थानीय लोगों को बेसब्री से इंतजार होगा। जिले में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 3 सीटें जौनपुर, मुंगरा बादशाहपुर और शाहगंज हैं। 9 नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों में कचगाँव, केराकत, खेतासराय, गौराबादशाहपुर, जफराबाद, बदलापुर, मछली शहर, मड़ीयाहूं और रामपुर हैं। आइए जानते हैं कि किसके सिर बंधा जीत का सेहरा।
नगर पालिका परिषद जौनपुर में 23 वर्षों बाद बीजेपी
जौनपुर नगर निकाय के चुनाव में नगर पालिका परिषद जौनपुर में 23 वर्षों बाद कमल खिला। बीजेपी प्रत्याशी मनोरमा मौर्या शुरुआती काउंटिंग से लेकर अंत तक बढ़त बनाई रहींं। उन्हें कुल 37419 वोट मिले। दूसरी नम्बर पर बसपा की माया टंडन रहीं। सपा तीसरे स्थान पर पहुंच गई। पिछले दो दशक से ज्यादा समय से इस सीट पर हाथी ने पांव जमा रखा था।
मनोरमा ने हाथी के उस पांव को परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी से बेदखल कर दिया। इस सीट को जितने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। कहा जा रहा है कि इसी को देखते हुए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ की इलाके में कार्यकर्ताओं ने प्रचार के लिए डिमांड की थी और वह आए भी। साल 2000 के चुनाव में बसपा के दिनेश टंडन ने नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया। तब से लेकर अब तक यानि कुल 23 वर्षों तक वह और उनकी पत्नी माया टंडन ही इस कुर्सी पर टिकी रहीं।