पीतांबरा मां के दर्शन करके लौट रहा था परिवार, कार का पहिया फटने से हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर 4 की मौत

Published : Apr 09, 2023, 06:13 PM IST
Jhansi

सार

यूपी के जिले झांसी के कानुपर हाइवे पर रविवार भीषण हादसा होने से मां, उनकी दो बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार पीतांबरा मां के दर्शन करके लौट रहा था।

झांसी: उत्तर प्रदेश के जिले झांसी में कानपुर हाईवे पर रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें मां, उनकी दो बेटी समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आनन-फानन में उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। दरअसल एक परिवार के छह लोग दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन करके कानपुर लौट रहा था लेकिन इसी बीच करगुआं गांव के पास उनकी कार का पहिया फटने से दर्दनाक हादसा हो गया।

नींद खुली तो देखा डिवाइडर के ऊपर थी कार

रास्ते में गांव के पास पहिया फटने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं एक महिला का सिर धड़ से भी अलग हो गया। हादसे की सूचना के बाद परिवार कानपुर से झांसी के लिए रवाना हो गया तो वहीं पुलिस अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल से उनका हालचाल जाना। घटना में घायल महेश चंद तिवारी का कहना है कि मैं कार में सो रहा था। जैसे ही कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ी तो आवाज आने पर नींद खुल गई। थोड़ी देर बाद ही कार ट्रक से टकरा गई और चीख-पुकार बच गई। उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने हम लोगों को बाहर निकाला।

दर्दनाक हादसे में गई चार लोगों की जान

इस हादसे में उन्नाव के जवाहर नगर निवासी महेश चंद तिवारी (55) पुत्र अनंतराम तिवारी ने बताया कि परिवार के लोग कई दिनों से मां पीतांबरा माई के दर्शन की योजना बना रहे थे। शनिवार को पत्नी नीलम तिवारी, सास कुसुम लता, साढ़ू कानपुर के मानस विहार निवासी राकेश मिश्रा, उनकी पत्नी किरण मिश्रा, राकेश के सहयोगी सुरेश कुमार तिवारी के साथ दतिया गए थे। दर्शन करके आज सभी कानपुर लौट रहे थे। हादसे में कुसुम लता और सुरेश कुमार तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, महेश चंद तिवारी और राकेश मिश्रा का इलाज चल रहा है। राकेश मिश्रा की हालत बेहद नाजुक है और उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है।

जेसीबी से कार तोड़कर घायलों को निकाला बाहर

दूसरी ओर दर्दनाक हादसे को लेकर एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि झांसी के बाद कार कानपुर जा रही थी। करगुआं गांव के पास कार का पहिया फट गया। इतना ही नहीं इसके बाद कार डिवाइडर पार करके हाईवे की दूसरी लाइन पर चली गई। उन्होंने आगे बताया कि हाईवे के दूसरी लाइन पर जाने के बाद सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। कार के अंदर ही लोग फंस गए और चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से कार तोड़कर घायलों को निकाला गया।

अयोध्या: महाराष्ट्र के CM शिंदे और उपमुख्यमंत्री ने किए रामलला के दर्शन, सीएम योगी को दिया खास संदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!