
Jhansi Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। ग्राम पट्टी कुम्हर्रा के 70 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम को एक बार फिर सांप ने डस लिया। खास बात यह है कि यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, बल्कि सीताराम अब तक 14 बार सांप के डसने का शिकार हो चुके हैं। हर बार उन्होंने झाड़-फूंक और इलाज के जरिए मौत को मात दी है। इस रहस्यपूर्ण घटनाक्रम ने न सिर्फ गांववालों बल्कि आसपास के लोगों को भी चौंका दिया है।
सीताराम ने बताया कि उन्हें पहली बार सांप ने 45 साल पहले डसा था। उस समय वह 25 साल के थे और गांव के एक वैद्य ने उनका इलाज किया था। इसके बाद लगभग हर ढाई-तीन साल में सांप आता है और उन्हें डस जाता है। सीताराम का कहना है कि उन्होंने कभी कोई सांप नहीं मारा, लेकिन यह रहस्य समझ नहीं आता कि आखिर सांप बार-बार उन्हीं को क्यों निशाना बनाता है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: वो आया और रिटा. इंजीनियर के सीने में मार दी गोली, कातिल की प्रोफाइल चौंकाने वाली
इस घटना को लेकर गांव में अजीबोगरीब कहानियां गढ़ी जा रही हैं। कोई इसे नागिन का बदला मान रहा है, तो कोई पिछले जन्म का पाप बता रहा है। कुछ लोग तो सीताराम को “नागों का शिकार” कहकर बुलाने लगे हैं। हाल ही में खेड़ापति हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौटते वक्त भी सीताराम को झाड़ियों से निकले सांप ने डस लिया।
घटना के बाद लोग सीताराम को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि गांव में सांप का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोग अब सीताराम के आसपास बैठने से भी कतराने लगे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि यह घटनाएं इत्तफाक हैं। उनका मानना है कि सीताराम के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता असामान्य रूप से मजबूत है, जिसकी वजह से बार-बार सांप काटने के बावजूद उनकी जान बच जाती है। सीताराम का कहना है कि उन्हें इतने बार सांप डस चुका है कि अब डर ही खत्म हो गया है। वह खुले तौर पर कहते हैं कि सांप चाहे जितनी बार डस ले, अब उन्हें उससे कोई भय नहीं है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में घुटनों तक पानी, बिठूर के घरों में घुसा बाढ़ का सैलाब, आगरा तक असर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।