Jhansi Shocking News:कुएं में पड़ी थी महिला की लाश, घूम रहे थे अजगर-कोबरा, रौंगटे खड़े करने वाली घटना

झांसी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव के कुएं में कई दिन से लापता महिला की लाश पड़ी हुई थी, लेकिन उसे बाहर निकालने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था। वजह, लाश के आसपास अजगर और कोबरा जैसे कीड़े-मकौड़े बैठे हुए थे।

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव के कुएं में कई दिन से लापता महिला की लाश पड़ी हुई थी, लेकिन उसे बाहर निकालने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था। वजह, लाश के आसपास अजगर और कोबरा जैसे कीड़े-मकौड़े बैठे हुए थे। जब पुलिस भी कुएं में उतरने का साहस नहीं जुटा पाई, तब वन विभाग को सूचना देनी पड़ी, हालांकि वो भी पीछे हट गई।

Jhansi Shocking News: कुएं में पड़ी लाश का रहस्य

Latest Videos

पुलिस के अनुसार, पूंछ थाना क्षेत्र के कायला निवासी 45 वर्षीय लाड़कुंवर खेतबाड़ी करती थी। उसके पति अजुद्दी के मुताबिक लाड़कुंवर 3 सितंबर की रात अचानक बिना बताए गायब हो गई थी। परिजन रातभर उसे ढूंढ़ते रहे। जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब पूंछ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

7 सितंबर की दोपहर मबूसा गांव के मौजे में कुछ चरवाहे अपने जानवर चरा रहे थे। तभी उन्हें सूखें कुएं में महिला की लाश देखी। कुआं करीब 60 फीट गहरा है। चरवाहों की सूचना पर गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब लाश निकालने कुछ लोग कुएं में नीचे उतरने लगे, तो अंदर का दृश्य देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए। लाश के आसपास अजगर और कोबरा बैठे थे। इसके बाद कोई कुएं में उतरकर लाश निकालने की हिम्मत नहीं कर सका। बाद में वन विभाग को सूचना देकर बुलाना पड़ा। इस दौरान एम्बुलेंस खड़ी रही। लेकिन वन विभाग की टीम भी कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। बाद में बड़ी मुश्किल से लाश को निकाला जा सका।

झांसी की क्राइम न्यूज, कुएं में जहरीली गैस

पूंछ थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के मुताबिक, उन्हें गुरुवार दोपहर एक कुएं में किसी महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो कुएं में कई अजगर और कोबरा सांप नजर आए। कुएं में जहरील गैस की भी आशंका थी।

यह भी पढ़ें

Budaun sex racket: होटल के रूम में मिली गंदी चादर से मचा 'गदर'

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया को साली-घरवाली ने दी एक नई टेंशन, पढ़िए 'बवाल का Tweet'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या