Jhansi Shocking News:कुएं में पड़ी थी महिला की लाश, घूम रहे थे अजगर-कोबरा, रौंगटे खड़े करने वाली घटना

Published : Sep 08, 2023, 12:59 PM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 01:01 PM IST
Jhansi Shocking News

सार

झांसी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव के कुएं में कई दिन से लापता महिला की लाश पड़ी हुई थी, लेकिन उसे बाहर निकालने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था। वजह, लाश के आसपास अजगर और कोबरा जैसे कीड़े-मकौड़े बैठे हुए थे।

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव के कुएं में कई दिन से लापता महिला की लाश पड़ी हुई थी, लेकिन उसे बाहर निकालने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था। वजह, लाश के आसपास अजगर और कोबरा जैसे कीड़े-मकौड़े बैठे हुए थे। जब पुलिस भी कुएं में उतरने का साहस नहीं जुटा पाई, तब वन विभाग को सूचना देनी पड़ी, हालांकि वो भी पीछे हट गई।

Jhansi Shocking News: कुएं में पड़ी लाश का रहस्य

पुलिस के अनुसार, पूंछ थाना क्षेत्र के कायला निवासी 45 वर्षीय लाड़कुंवर खेतबाड़ी करती थी। उसके पति अजुद्दी के मुताबिक लाड़कुंवर 3 सितंबर की रात अचानक बिना बताए गायब हो गई थी। परिजन रातभर उसे ढूंढ़ते रहे। जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब पूंछ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

7 सितंबर की दोपहर मबूसा गांव के मौजे में कुछ चरवाहे अपने जानवर चरा रहे थे। तभी उन्हें सूखें कुएं में महिला की लाश देखी। कुआं करीब 60 फीट गहरा है। चरवाहों की सूचना पर गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब लाश निकालने कुछ लोग कुएं में नीचे उतरने लगे, तो अंदर का दृश्य देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए। लाश के आसपास अजगर और कोबरा बैठे थे। इसके बाद कोई कुएं में उतरकर लाश निकालने की हिम्मत नहीं कर सका। बाद में वन विभाग को सूचना देकर बुलाना पड़ा। इस दौरान एम्बुलेंस खड़ी रही। लेकिन वन विभाग की टीम भी कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। बाद में बड़ी मुश्किल से लाश को निकाला जा सका।

झांसी की क्राइम न्यूज, कुएं में जहरीली गैस

पूंछ थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के मुताबिक, उन्हें गुरुवार दोपहर एक कुएं में किसी महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो कुएं में कई अजगर और कोबरा सांप नजर आए। कुएं में जहरील गैस की भी आशंका थी।

यह भी पढ़ें

Budaun sex racket: होटल के रूम में मिली गंदी चादर से मचा 'गदर'

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया को साली-घरवाली ने दी एक नई टेंशन, पढ़िए 'बवाल का Tweet'

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए