'मेरे लिए दे सकती हो जान' पत्नी के हां कहते ही हैवान बने पति ने दुपट्टे से घोंटा गला, वैलेंटाइन डे पर दी दर्दनाक मौत

यूपी के बरेली में पति ने प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया। जिससे कि पुलिस इसे डकैती का मामला मानकर तफ्तीश को दूसरी तरफ मोड़ दे।

Contributor Asianet | Published : Feb 19, 2023 5:25 AM IST

बरेली: यूपी के बरेली जिले में झोलाछाप फारूख आलम ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी ने झूठी लूटपाट की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया। फिलहाल आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। SSP के सामने फारूख आलम ने जुर्म बताते हुए कहा कि उसकी रिश्तेदार एक युवती ने कहा था कि अगर नसरीन न होती तो वह फारूख से निकाह कर लेती। इसलिए फारूक ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया। 13-14 फरवरी की रात पदारथपुर में आरोपी ने पत्नी की हत्या की साजिश रची। मां को नशे का इंजेक्शन और बच्चों को नींद की गोलियां दे दीं। इसके बाद आरोपी वैलेंटाइन डे का बहाना बनाकर नसरीन से प्यार भरी बातें करने लगा।

पत्नी समझती रही मजाक

Latest Videos

फारूख ने हत्या से पहले नसरीन से पूछा कि वह उससे कितना प्यार करती है। इस पर नसरीन ने जवाब दिया हद से ज्यादा। तब आरोपी ने पूछा कि क्या नसरीन उसके लिए जान दे सकती है तो नसरीन ने हां कहा। इसके बाद फारूख ने नसरीन के मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया, लेकिन फिर भी नसरीन इसे मजाक समझती रही। वहीं दम घुटने पर वह छटपटाने लगी। फिर आरोपी पति ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फारूख ने इस घटना को डकैती का रूप देने के लिए अलमारी से जेवर निकाल कर किचन में छुपा दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दरोगा रामऔतार व यूपी 112 का सूचना दी।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिसके बाद पीवीआर तो घटनास्थल से जाकर लौट आई, लेकिन दरोगा कॉल रिसीव करने के बाद आराम से सो गए। वहीं सुबह 6 बजे दरोगा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पहले तो फारूख पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वह टूट गया। आरोपी फारूख ने स्वीकार किया कि रिश्तेदार युवती से निकाह करने की खातिर उसने पत्नी की हत्या कर दी। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी द्वारा छिपाए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फारूख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनऊ: फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरी बेकाबू SUV, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म