लखनऊ: फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरी बेकाबू SUV, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल

Published : Feb 19, 2023, 09:36 AM IST
lucknow

सार

राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर एसयूवी 30 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात 12.30 बजे के आसपास भीषण सड़क हादसा हो गया। पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शादी समारोह से आ रहे थे वापस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी युवक अयोध्या से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। DCP उत्तरी सैय्यद कासिम आब्दी जानकारी देते हुए बताया कि एसयूवी से 4 युवक अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की ओर फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। फिर घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया।

घायल युवक का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

DCP ने बताया कि एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि मृतकों की पहचान हादसे में इंदिरानगर निवासी प्रियांशु, निशातगंज निवासी अमित डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार के तौर पर हुई है। सभी युवक लखनऊ के रहने वाले हैं। DCP ने बताया कि कि घायल और मृतकों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हालांकि हादसे के दौरान गाड़ी कौन चला रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घायल हर्ष के होश में आने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। बता दें कि सभी को गाड़ी से बाहर निकालने में पुलिस को करीब आधे घंटे का समय लगा।

काशी में दिखी महाशिवरात्रि की धूम, बाबा विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए भक्तों को घंटों करना पड़ा इंतजार, देखें Photo

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल