छात्रवृत्ति स्कैम: यूपी के 6 जिलों में 22 जगह पर ED ने की छापेमारी, करोड़ों रुपए का किया गया घोटाला, अहम दस्तावेज जब्त

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति घोटाले में 6 जिलों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने लाखों रुपए नकद और विदेशी मुद्रा भी बरामद की है। इस घोटाले के लिए 3 हजार फर्जी खाते खोले गए थे।

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय यानि की ईडी की टीम ने यूपी के कई जिलों में छापेमारी की है। बता दें कि हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, फर्रूखाबाद आदि ज‍िलों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला स्कालरशिप स्कैम से जुड़ा है। इस स्कैम में ED के निशाने पर कई एजुकेशनल व मेड‍िकल इंस्टिट्यूट हैं। यूपी के 6 जिलों के 22 स्थानों में छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। ईडी के अनुसार, कई संस्थानों/कॉलेजों ने अपात्र उम्मीदवारों के नाम पर फर्जी तरीके से स्कॉलरशिप का लाभ उठाकर इसका गबन किया है। बता दें कि ईडी द्वारा की गई छापेमारी में नकद लाखों रुपए और विदेशी मुद्रा मिली है।

बैंकों के एजेंट भी शामिल

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी ने करीब 37 लाख रुपए नकद और 956 डॉलर बरामद किए हैं। स्कॉलरशिप स्कैम के लिए 3 हजार फर्जी अकाउंट खोले गए थे। इसमें करीब 75 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। अधिकतर अकाउंट ग्रामीण लोगों के थे। लेकिन उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया गया। ईडी को इस घोटाले में रवि प्रकाश गुप्ता सहित कई लोगों के शामिल होने का पता चला है। इसके अलावा फिनों पेमेंट बैंक के मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, अमित कुमार मौर्य, जितेंद्र औऱ तनवीर अहमद की मिलीभगत पाई गई है। फिनों बैंक की लखनऊ और मुंबई की शाखाओं में घोटाले के लिए अकाउंट खोले गए थे। इस घोटाले में कई शिक्षण संस्थानों के संलिप्त होने की जानकारी सामने आई है।

ED ने जुटाए साक्ष्य

बता दें कि ED को अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि के इलेक्ट्रॉनिक और नकद निकासी की जानकारी मिली है। शिक्षण संस्थानों ने इस घोटाले में 7 से 12 साल, 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया है। अधिकतर ग्रामीण लोगों के डॉक्यूमेंट्स से संस्थानों ने अकाउंट खोले। लेकिन इनको आज तक एक भी पैसा नहीं मिला है। हर तरह की स्कॉलरशिप लेकर घोटालेबाजों ने सरकार को तगड़ा चूना लगाया है। बता दें कि एससी-एसटी, दिव्यांद, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है। लेकिन इन संस्थानों ने अवैध रूप से जरूरतमंद छात्रों की स्कॉलरशिप को अपात्रों के लिए उठाया है।

हरदोई: बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दूल्हे समेत 5 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, मातम में बदली शादी की खुशियां

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar