Kannauj Double Murder Case: पंचायत में सॉरी के बाद 2 मर्डर, गुस्से ने उजाड़ा दो घर

Published : Jun 24, 2025, 09:16 AM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 09:38 AM IST

Emotional love story ends in murder: UP के कन्नौज में तीन साल के प्रेम संबंध का हुआ खूनी अंत – पंचायत में माफी मांगकर अलग हुआ प्रेमी, लेकिन कुछ घंटों बाद दीप्ति को सिर में गोली मारी और खुद भी कर ली खुदकुशी। आख़िर क्यों बना प्यार मौत की वजह? 

PREV
17
तीन साल की मोहब्बत, एक पंचायत और दो गोलियां…

कन्नौज में बीएससी छात्रा दीप्ति और देवांशू के रिश्ते का ऐसा अंत होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। पंचायत में दोनों ने रिश्ते खत्म करने का फैसला लिया, लेकिन कुछ घंटों बाद प्रेमी ने सोती हुई दीप्ति के सिर में गोली मार दी। फिर खुद को भी खत्म कर लिया।

27
जब प्रेमिका ने नंबर ब्लॉक किया, प्रेमी का टूट गया धैर्य

पंचायत में सार्वजनिक माफी के बाद देवांशू ने दीप्ति से संपर्क करना चाहा, लेकिन उसका नंबर ब्लॉक था। यही छोटी-सी बात उसके अंदर उफनते गुस्से को फटने के लिए काफी थी। उसी रात उसने सबसे भयानक फैसला लिया, जो दोनों की जिंदगी खत्म कर गया।

37
छत से घर में घुसा, सोती दीप्ति को मारी गोली

रविवार रात करीब 3 बजे देवांशू ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और दीप्ति के गांव पहुंचा। वह छत से घर में घुसा, जहां दीप्ति अपनी छोटी बहन के साथ सो रही थी। उसने दीप्ति के सिर में सटाकर गोली मार दी और कुछ ही सेकंड में सब खत्म हो गया।

47
जिसे चाहा, उसे मार दिया… और फिर खुद को भी खत्म कर दिया!

दीप्ति की हत्या के बाद देवांशू घर से कुछ दूर तालाब के पास गया और उसी बंदूक से खुद को भी सिर में गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दोहरी मौत ने पूरे गांव को हिला दिया। रिश्तेदार, पड़ोसी, हर कोई इस क्रूर प्रेम कहानी पर स्तब्ध है।

57
शादी तय होते ही देवांशू ने दी थी धमकी

दीप्ति के पिता ने कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय की थी। देवांशू को जब यह पता चला, तो उसने लड़के को धमकी दी – “अगर शादी की, तो जान ले लूंगा।” उस युवक ने दीप्ति के पिता को यह बात बताई, लेकिन फिर भी पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

67
पंचायत में परिजनों ने किया समझौता, लेकिन देर हो चुकी थी

रविवार को दोनों परिवारों ने गांव में पंचायत की। वहां देवांशू ने खुद दीप्ति से माफी मांगी और कहा कि अब वो उससे कभी नहीं मिलेगा। सबने सोचा मामला सुलझ गया, लेकिन उसी शाम प्रेमी का गुस्सा एक भयानक योजना बन चुका था।

77
समाज के लिए सबक – संवाद न हो तो प्रेम बन जाता है शोक

यह मामला सिर्फ एक लव स्टोरी का अंत नहीं, बल्कि समाज और परिवार के लिए चेतावनी है। संवादहीनता, गलतफहमियां और पंचायतों में दबाव से निर्णय लेना युवा मन के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। जरूरी है कि ऐसे संकेतों को समय रहते पहचाना जाए।

Read more Photos on

Recommended Stories