
Kanpur municipal meeting chaos: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बिल्हौर नगर पालिका की बजट बैठक के दौरान पार्षद और पालिका कर्मचारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी समर्थित पार्षद अतुल तिवारी ने नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक पर न केवल बोतल फेंकी बल्कि चेयरमैन इखलाख अहमद को भी धमकी दे डाली। बैठक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिल्हौर नगर पालिका के सभागार में वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद अतुल तिवारी ने वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र सिंह पर नगर पालिका के कामकाज को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा, “यहीं मारूंगा।” इसके बाद उन्होंने टेबल पर हाथ पटकते हुए बोतल उठाकर बाबू की ओर फेंक दी।
इस पर बाबू ने विरोध करते हुए कहा, “फालतू बात मत करना, यहां 24 लोग और बैठे हैं।” पार्षद यहीं नहीं रुके, उन्होंने नगर पालिका के चेयरमैन इखलाख अहमद को भी धमकी देते हुए कहा, “तुम दोनों को मारूंगा और चीर दूंगा।”
दोनों पक्षों में बढ़ते विवाद को देखते हुए अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। इसके बाद बैठक में 19.19 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया। चेयरमैन इखलाख अहमद ने कहा कि बैठक के दौरान जो भी घटना हुई, उसका वीडियो वायरल हो चुका है। सदन में उपस्थित लोगों से बात कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका की कार्यकारी अधिकारी अंजली मिश्रा ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन तब तक विवाद शांत हो चुका था। इंस्पेक्टर ने बताया कि यदि तहरीर मिलती है तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान पार्षद अतुल तिवारी ने वरिष्ठ लिपिक से मार्ग प्रकाश, क्रय सामग्री, प्रकाशन, टेलीफोन और कार्यालय खर्चों का विवरण मांगा। इसी विषय को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो बाद में हाथापाई और धमकी तक पहुंच गई।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे नगरपालिका की गरिमा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जनता अब जानना चाहती है कि जब सदन में बैठे जनप्रतिनिधि ही मर्यादा का उल्लंघन करें, तो आम जनता अपने मुद्दों को किससे रखे।
यह भी पढ़ें: ना स्किन स्पेशलिस्ट, ना सर्जन... दांतों की डॉक्टर ने की Hair Transplant Surgery, गई दो जानें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।