कानपुर में तीसरे दिन भी सुलग रहा कपड़ा बाजार, जहां नहीं पहुंची आग की लपटें वहां पानी ने किया नुकसान

कानपुर में कपड़ा बाजार में लगी आग के बाद तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर आग की लपटों का कहर जारी है। व्यापारियों का कहना है कि कई महीनों तक उनका कारोबार अब प्रभावित रहेगा।

कानपुर: कपड़ा बाजार में तकरीबन तीन दिनों से धधक रही आग से अभी तक हजारों करोड़ का नुकसान हो चुका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। तीसरे दिन भी कुछ दुकानों और गोदामों में आग लगी है। इन दुकानों में माल भरा हुआ है। व्यापारी बताते हैं कि जहां आग लगी वहां नुकसान हुआ और जहां आग नहीं लगी थी वहां पानी भरने से पूरा माल खराब हो गया।

नुकसान से उबरने में लगेंगे कई माह

Latest Videos

कानपुर में लगी आग कोई सामान्य आग नहीं है। इस आग से कारोबार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। इस नुकसान से उबरने में लोगों को कई महीनों लग जाएंगे। कानपुर के आसपास के जिले के साथ ही यहां से बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत तमाम जनपदों में माल जाता है। इस आग के बाद दूसरे राज्य के फुटकर व्यापारियों को भी माल की कमी रहेगी। जहां पर आग लगी वहां तकरीबन आठ सौ दुकानों से रोजाना करोड़ों का माल बिकता है। टैक्स इनवाइस और कच्चे पर्चे की बात की जाए तो यहां कभी भी बिक्री 50 करोड़ से कम की नहीं होती।

त्योहार के चलते गोदाम से दुकान तक भरा था माल

कारोबारी बताते हैं कि यहां पर माल तीन हिस्सों में रहता है। इसका एक हिस्सा दुकान में होता है जिसकी बिक्री होती है। दूसरा हिस्सा गोदाम में और तीसरा हिस्सा ट्रांसपोर्ट के पास रहता है। जब कभी भी यह चक्र टूट जाता है तो कारोबार को काफी झटका लगता है। यहां पर जयपुर, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और कोलकाता से माल आता है। बाजार में कई सीएंडएफ भी हैं जिनके पास सीधे कंपनियों से माल आता है और आगे ट्रांसफर होता है। समस्या यह है कि अब दुकान और गोदाम का माल जल चुका है। इसके साथ ही इसी बाजार में जो बड़े व्यापारी अन्य दुकानदारों को माल दिए बैठ हैं वह भी जलकर खाक हो चुका है। व्यापारी बताते हैं कि उनके पास त्योहारों के चलते काफी माल भरा हुआ था। अभी कुछ दिन पहले ही होली की भीड़ खत्म हुई है और अब ईद की तैयारी थी। लिहाजा सभी व्यापारी माल को दुकान से गोदाम तक भरे हुए थे।

10 साल छोटे प्रेमी की शादी में रुकावट बन रही थी प्रेमिका, ओयो होटल के बाथरूम में 2 बच्चों की मां को मिली दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025