कानपुर में तीसरे दिन भी सुलग रहा कपड़ा बाजार, जहां नहीं पहुंची आग की लपटें वहां पानी ने किया नुकसान

Published : Apr 02, 2023, 10:48 AM IST
Kanpur

सार

कानपुर में कपड़ा बाजार में लगी आग के बाद तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर आग की लपटों का कहर जारी है। व्यापारियों का कहना है कि कई महीनों तक उनका कारोबार अब प्रभावित रहेगा।

कानपुर: कपड़ा बाजार में तकरीबन तीन दिनों से धधक रही आग से अभी तक हजारों करोड़ का नुकसान हो चुका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। तीसरे दिन भी कुछ दुकानों और गोदामों में आग लगी है। इन दुकानों में माल भरा हुआ है। व्यापारी बताते हैं कि जहां आग लगी वहां नुकसान हुआ और जहां आग नहीं लगी थी वहां पानी भरने से पूरा माल खराब हो गया।

नुकसान से उबरने में लगेंगे कई माह

कानपुर में लगी आग कोई सामान्य आग नहीं है। इस आग से कारोबार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। इस नुकसान से उबरने में लोगों को कई महीनों लग जाएंगे। कानपुर के आसपास के जिले के साथ ही यहां से बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत तमाम जनपदों में माल जाता है। इस आग के बाद दूसरे राज्य के फुटकर व्यापारियों को भी माल की कमी रहेगी। जहां पर आग लगी वहां तकरीबन आठ सौ दुकानों से रोजाना करोड़ों का माल बिकता है। टैक्स इनवाइस और कच्चे पर्चे की बात की जाए तो यहां कभी भी बिक्री 50 करोड़ से कम की नहीं होती।

त्योहार के चलते गोदाम से दुकान तक भरा था माल

कारोबारी बताते हैं कि यहां पर माल तीन हिस्सों में रहता है। इसका एक हिस्सा दुकान में होता है जिसकी बिक्री होती है। दूसरा हिस्सा गोदाम में और तीसरा हिस्सा ट्रांसपोर्ट के पास रहता है। जब कभी भी यह चक्र टूट जाता है तो कारोबार को काफी झटका लगता है। यहां पर जयपुर, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और कोलकाता से माल आता है। बाजार में कई सीएंडएफ भी हैं जिनके पास सीधे कंपनियों से माल आता है और आगे ट्रांसफर होता है। समस्या यह है कि अब दुकान और गोदाम का माल जल चुका है। इसके साथ ही इसी बाजार में जो बड़े व्यापारी अन्य दुकानदारों को माल दिए बैठ हैं वह भी जलकर खाक हो चुका है। व्यापारी बताते हैं कि उनके पास त्योहारों के चलते काफी माल भरा हुआ था। अभी कुछ दिन पहले ही होली की भीड़ खत्म हुई है और अब ईद की तैयारी थी। लिहाजा सभी व्यापारी माल को दुकान से गोदाम तक भरे हुए थे।

10 साल छोटे प्रेमी की शादी में रुकावट बन रही थी प्रेमिका, ओयो होटल के बाथरूम में 2 बच्चों की मां को मिली दर्दनाक मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ