
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अजीब और अविश्वसनीय दृश्य देखने को मिला। कन्नौज-कानपुर हाईवे पर मंघना चौबेपुर के पास मछलियों से लदी एक टाटा पिकअप पलट गई, और देखते ही देखते सड़क पर ‘मछलियों की लूट’ मच गई। आस-पास के गांवों के लोग बाल्टियां और पॉलिथीन लेकर दौड़ पड़े और जिसने जितनी मछली पकड़ी, वह लेकर चलता बना।
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार रात करीब 4 बजे हुआ, जब मछलियों से भरी टाटा पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पलट गई और थर्माकोल के डिब्बों में रखी लाखों रुपये की मछलियां सड़क पर बिखर गईं। ड्राइवर और क्लीनर कुछ देर तक मौके पर रहे, लेकिन भीड़ देखकर वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ें: गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी! बेटियों की शादी पर अब मिलेंगे 51 हजार रुपये
घटना की खबर जैसे ही आसपास के गांवों तक पहुंची, लोग बाल्टियां, डिब्बे और पॉलिथीन लेकर मछलियां बटोरने पहुंच गए। किसी ने इसे ‘बिल्ली के भाग्य से छीका फूटा’ जैसा मौका बताया। सुबह तक सड़क पर मछलियां बटोरने की होड़ लगी रही। कई ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी — मानो हाईवे पर मछली बाजार लग गया हो।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब ड्राइवर ने ग्रामीणों को मछलियां उठाने से रोका, तो कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की नौबत आ गई। मजबूर होकर वह वहां से फरार हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना पर चौबेपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा मछलियां बटोरने की प्रक्रिया रोक दी। पुलिस के अनुसार, हादसे में पिकअप पर लदी आधे से ज्यादा मछलियां ग्रामीण उठा ले गए, जबकि बाकी मछलियां मौके पर मर गईं। फिलहाल, मछली व्यापारी या ड्राइवर की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार, ये मछलियां कन्नौज के एक बड़े व्यापारी की थीं, जिन्हें कानपुर मछली मंडी सप्लाई के लिए भेजा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और व्यापारी के संपर्क में आने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : केजीएमयू में अब इलाज नहीं, जांच भी होगी फ्री! योगी सरकार का बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।