'पापा-मम्मी! प्लीज मुझे माफ कर देना' नोट लिखकर NEET छात्र ने किया सुसाइड

Published : Nov 08, 2025, 01:43 PM IST
रामपुर का रहने वाला है मोहम्मद आन।

सार

कानपुर में NEET की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव रावतपुर के एक हॉस्टल में पंखे से लटका मिला। छात्र ने सुसाइड नोट में परीक्षा के अत्यधिक दबाव को अपनी जान देने का कारण बताया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश में NEET एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे 21 साल के एक छात्र ने अपनी जान दे दी। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला मोहम्मद आन नाम का छात्र था जिसने पिछले दिन खुदकुशी कर ली। मोहम्मद का शव रावतपुर के एक हॉस्टल में मिला। शुक्रवार को दोस्त नमाज़ के लिए मोहम्मद को बुलाने आए थे, लेकिन वह उनके साथ नहीं गया। जब हॉस्टल में साथ रहने वाला छात्र इमाद हसन मस्जिद से वापस लौटा, तो उसने मोहम्मद को मृत पाया।

जब इमाद हसन मस्जिद से वापस आया, तो कमरा अंदर से बंद था। उसने कई बार मोहम्मद को आवाज़ दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद इमाद ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो मोहम्मद पंखे से लटका मिला। छात्र का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला 21 साल का यह छात्र चार दिन पहले ही हॉस्टल आया था।

शव के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा था, 'पापा और मम्मी, प्लीज़ मुझे माफ़ कर देना। मैं बहुत ज़्यादा दबाव में हूँ। मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सकता। मैं अपनी जान दे रहा हूँ और इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ मैं हूँ।' पुलिस ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

(आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?
कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!