यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दारोगा के द्वारा 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' गीत गाया जा रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद में तैनात एक चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दारोगा 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' गाना गा रहे हैं। उनके इस वीडियो को लेकर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बताया गया कि दारोगा राजन मौर्या का संगीत से गहरा लगाव है। उनके चौकी क्षेत्र में ही भजन का कार्यक्रम चल रहा था और इस बीच वह स्टेज देखकर खुद को रोक नहीं पाए। इसके बाद हाथ में माइक लेकर शानदार गाना गाया। चौकी इंचार्ज राजन मौर्या के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं औऱ उनके द्वारा गाए गए गीत की तारीफ भी कर रहे हैं।