कानपुर सेक्स रैकेट: कॉल गर्ल्स की इमोशनल स्टोरी सुनकर पिघल गई UP पुलिस

कानपुर के होटल रॉयल गैलेक्सी में 4 अक्टूबर को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां से पुलिस ने तीन कॉल गर्ल्स सहित 7 लोगों को पकड़ा। हालांकि कॉल गर्ल्स के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। 

Contributor Asianet | Published : Oct 5, 2023 2:56 AM IST / Updated: Oct 05 2023, 08:29 AM IST

कानपुर. कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के मॉल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी में 4 अक्टूबर को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां से पुलिस ने तीन कॉल गर्ल्स सहित 7 लोगों को पकड़ा। हालांकि कॉल गर्ल्स के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। उनकी आपबीती सुनकर पुलिस अफसर भी पिघल गए।

कानपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जानिए कॉल गर्ल्स की बात सुनकर क्यों पिघले पुलिस अफसर, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. कानपुर के होटल रॉयल गैलेक्सी में छापे के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। पुलिस ने मौके से तीन कॉल गर्ल समेत 7 लोगों को पकड़ा था। इनमें होटल मालिक, दो दलाल (एक महिला), एक ग्राहक शामिल हैं।

2. पुलिस को देखकर कॉल गर्ल्स रुंआसी हो उठीं। उन्होंने बताया कि एक युवक उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर इस गंदे धंधे में ले आया था।

3. लड़कियों की आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतारने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। उसे भी आरोपी बनाया गया है।

4. एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल के मुताबिक, कई दिनों से होटल रॉयल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना पुख्ता होने के बाद फीलखाना पुलिस फोर्स के साथ 4 अक्टूबर की दोपहर होटल में छापा मारा गया था।

5. छापे के दौरान पुलिस ने होटल मालिक अश्विनी गुप्ता उर्फ अंशु, दलाल शुक्लागंज निवासी दयाशंकर तिवारी, दलाल किदवईनगर निवासी पूजा दुबे, होटल कर्मचारी रामकिशन गौतम व ग्राहक जितेंद्र कुमार को पकड़ा। पुलिस को होटल से आपत्तिजनक सामग्री, 9 मोबाइल फोन और 2400 रुपये बरामद हुए।

6.एडीसीपी ने कहा कि होटल के लाइसेंस की जांच की जा रही है। होटल सीज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

6.एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने कहा कि इस मामले में संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ होगी कि उन्हें इसकी खबर कैसे नहीं थी, अगर थी, तो एक्शन क्यों नहीं लिया गया?

7. होटल रॉयल गैलेक्सी अंशु का है। उसे समरजीत नाम का शख्स किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलवा रहा था। जांच में पता चला कि होटल मालिक को इसकी जानकारी थी।

8. पुलिस ने मानवीयता के आधार पर कॉलगर्ल को दोषी नहीं माना है। कॉल गर्ल्स के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

9. पकड़ी गईं कॉल गर्ल्स कानपुर और उन्नाव से हैं। लड़कियां अलग-अलग टाइम पर होटल बुलवाई जाती थीं।

10.दलाल दयाशंकर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो 600 से 1000 रुपये में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाता था। कमिशन का एक हिस्सा होटल मालिक लेता था।

यह भी पढ़ें

द केरला स्टोरी: शादीशुदा महिला को लेकर रफूचक्कर हुई इंस्टाग्राम सहेली

बिना 7 फेरों के हिंदू शादी कानूनन मान्य नहीं होगी, ये सप्तपदी क्या है?

 

Share this article
click me!