कानपुर के करौली बाबा पर लगाए गए आरोपों के बाद एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ सेवादार डॉक्टर को बाहर निकालते हुए दिखाई पड़ते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा के ऊपर दर्ज मामले में नया वीडियो सामने आने के बाद बाबा विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बाबा डॉक्टर को पागल बता रहे हैं। इसी के बाद सेवादार उन्हें बाहर की ओर घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से बाबा सवालों के घेरे में है।
आपको बता दें कि नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के सेवादारों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि जब बाबा से चमत्कार दिखाने को कहा तो वह नाराज हो गए। उनको पागल कहते हुए बाहर निकाल दिया गया और सेवादारों ने मारपीट की।