Kaushambi Sirathu Nagar Panchayat Result 2023: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर में बीजेपी की हैट्रिक, AAP का भी खाता खुला

Published : May 13, 2023, 02:07 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 02:19 PM IST
Sirathu Nagar Panchayat Election Result 2023

सार

कौशांबी की सिराथू नगर पंचायत पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का गृह नगर है, इस कारण बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर थी। डिप्टी सीएम से लेकर प्रभारी मंत्री और दिग्गजों ने चुनाव प्रचार किया था। 

कौशांबी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर पंचायत सिराथू में भाजपा ने जीत की हैट्रिक (Sirathu Nagar Panchayat Result 2023) लगा ली है। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोला यादव ने 1906 वोटों से चुनाव जीत लिया है। यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। वहीं, कौंशांबी की सराय अकिल नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी का खाता भी खुल गया है। यहां से आप कैंडिडेट अनूप सिंह ने जीत हालिस की है। अनूप सिंह को कुल 3,918 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी को 2290 वोट मिले हैं। अनूप सिंह ने सपा कैंडिडेट को 1728 वोटों से हराया है।

कौशांबी निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 

कौशांबी जिले (Kaushambi Nagar Nikay Chunav Result 2023) के मंझनपुर और भरवारी नगर पालिका और 7 नगर पंचायत समेत 153 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का फैसला जनता ने कर दिया है। दोनों नगर पालिका में बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है। 7 नगर पंचायतों में 3 पर सपा और 4 पर बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है। नगर पंचायत सराय अकिल के वार्ड नंबर 6 पर आप के रोशन लाल को 420 वोट मिले उन्होंने जीत हासिल की।

कौशांबी निकाय चुनाव परिणाम 2023

कौशांबी की सिराथू नगर पंचायत इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। यहां जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। जिले में चुनावी प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत प्रभारी मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। पूरे जिले में 56.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कौशांबी निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 : कहां कितना मतदान

मंझनपुर नगर पालिका- 56.88 प्रतिशत

भरवारी नगर पालिका- 54.83 फीसदी

चायल नगर पंचायत- 61.31 प्रतिशत

सराय अकिल नगर पंचायत- 54.43 प्रतिशत

करारी- 60.27 प्रतिशत

अझुआ- 68.36 प्रतिशत

दारानगर कड़ा धाम- 54.71 प्रतिशत

चरवा- 56.71 प्रतिशत

पूरब पश्चिम शरीरा- 52.40 फीसदी

यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या