'लारी हॉस्पिटल में पापा को इलाज नहीं मिल रहा' वीडियो में बिलखकर रोया बेटा, ब्रजेश पाठक बने मसीहा

Published : Oct 10, 2025, 12:25 PM IST
kgmu lucknow doctors negligence brajesh pathak action

सार

लखनऊ के KGMU में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया। अंकित मिश्रा ने आरोप लगाया कि पिता को बिना इलाज छोड़ दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हस्तक्षेप कर इलाज करवाया और अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की।

राजधानी के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में डॉक्टरों की कथित लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। बीकेटी क्षेत्र निवासी अंकित मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके पिता को तीसरा हार्ट अटैक आने के बाद लारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन करीब एक घंटे तक इमरजेंसी में कोई इलाज नहीं किया गया।

अंकित का कहना है कि रात 1 बजे दर्द से कराहते हुए उनके पिता को जब लारी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने न केवल इलाज करने से मना कर दिया बल्कि उन्हें वहां से भगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. गौरव नामक एक चिकित्सक ने बदसलूकी की और कहा, “यह अस्पताल किसी के बाप का नहीं है।”

“स्वयं कैथेटर लगाओ” – डॉक्टरों का कथित बयान

पीड़ित का कहना है कि जब पिता को मूत्र त्याग की आवश्यकता थी, तो डॉक्टरों ने कैथेटर लगाने से इनकार करते हुए कहा कि स्वयं लगा लें। अंकित ने आरोप लगाया कि इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने उनके साथ मारपीट भी की और बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: झांसी में सीएम योगी का सख्त रुख, माफिया पर जीरो टॉलरेंस, विकास कार्यों पर फुल स्पीड!

SM अस्पताल से लारी अस्पताल भेजा गया

गुरुवार देर रात तीसरा हार्ट अटैक आने के बाद अंकित ने अपने पिता को SM अस्पताल (बिठौली) में भर्ती कराया, जहां से उन्हें लारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद इलाज के बजाय कथित उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। अंकित के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10:30 बजे उनके पिता को ICU में भर्ती किया गया लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्हें सामान्य ICU में शिफ्ट कर दिया गया। इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से न्याय की अपील की।

वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम का त्वरित हस्तक्षेप

यह घटना वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचा, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई। ब्रजेश पाठक ने खुद कॉल कर अंकित मिश्रा से बात की और उनके पिता का समय पर इलाज सुनिश्चित कराया। अंकित मिश्रा ने दूसरा वीडियो साझा करते हुए डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया और उन्हें “मसीहा” कहा। पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर समय पर हस्तक्षेप न होता तो उनके पिता की जान खतरे में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें: असीम अरुण का अखिलेश पर वार – “बताओ, क्यों किया था कांशीराम जी का अपमान?”

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?