लखीमपुर खीरी में SDM साब का भयंकर रूप देखकर कोर्ट से भागा फरियादी, VIDEO वायरल

Published : Sep 22, 2023, 12:51 PM ISTUpdated : Sep 22, 2023, 01:09 PM IST
Lakhimpur Kheri Nighasan SDM Rajesh Kumar viral video

सार

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक SDM ने शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी पर ही चढ़ाई कर दी। निघासन के SDM राजेश कुमार 21 सितंबर को अपने कार्यालय में बैठकर फरियादी को जेल भेजने की धमकी देते हुए वीडियो में कैप्चर हुए। 

लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी में एक SDM ने शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी पर ही चढ़ाई कर दी। निघासन के SDM राजेश कुमार 21 सितंबर को अपने कार्यालय में बैठकर फरियादी को जेल भेजने की धमकी देते हुए वीडियो में कैप्चर हुए।

लखीमपुर खीरी के निघासन SDM राजेश कुमार के फरियादी पर ही भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फरियादी का SDM कोर्ट में जमीन संबंधी विवाद का केस चल रहा है। फरियादी सही कागज लेकर नहीं पहुंचा था।

लखीमपुर खीरी में SDM साब का भयंकर रूप देखकर कोर्ट से भागा फरियादी

मामला 21 सितंबर का है। निघासन SDM राजेश कुमार की कोर्ट में एक किसान फरियाद लेकर पहुंचा था। उसके पास पर्याप्त कागज नहीं थे। इसी बात को लेकर SDM साब उस पर भड़क उठे। SDM साब ने फरियादी पर चढ़ाई करते हुए कहा-उसूल के चक्कर में उछल रहो हो, 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा, तो तुम्हारी बुद्धि सही हो जाएगी। SDM साब ने जब किसान को जेल भिजवाने की धमकी दी, तो वो कांपने लगा और तुरंत कोर्ट से बाहर भाग गया। SDM साब ने वायरल वीडियो पर कोई सफाई नहीं दी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि SDM साब फरियादी का प्रार्थना पत्र पढ़कर गुस्से में कहने लगे," इसमें जो कागज लिखे हैं, वो मंगवाओ। इस पर फरियादी ने जवाब दिया कि साहब हमें नहीं पता कौन से कागज लाने हैं? यह सुनकर एसडीएम ने झल्लाकर कहा कि तुम्हारे पत्र में जो कागज लिखे हैं वो तुम खुद लेकर आओ, मैं कोर्ट में कागज नहीं मंगवाता हूं, तुम बहुत उसूल के चक्कर में उछल रहे हो न, तुम्हे 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा तो तुम्हारी बुद्धि सही हो जाएगी।"

उत्तर प्रदेश में इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आते रहे हैं। इससे पहले बदायूं की बिल्सी तहसील के एसडीएम का एक सीमेंट-बजरी कारोबारी को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। बिल्सी के मोहित वार्ष्णेय की सीमेंट, बजरी-बजरफुट की दुकान है। बुधवार रात करीब सवा नौ 9 बजे एसडीएम जीत सिंह वहां पहुंचे। पहले एसडीएम ने व्यापारी से बातचीत की, फिर नाराज होकर व्यापारी को पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

सरयू एक्सप्रेस कांड: लेडी कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ करने वाला बदमाश अनीस एनकाउंटर में ढेर

Aligarh Crime: 5 साल के देवर के संग 'भाभी मां' ने कर दिया कांड, उम्र में छोटे पति से रहती थी नाखुश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर