सरयू एक्सप्रेस कांड: लेडी कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ करने वाला बदमाश अनीस एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हफ्तेभर के अंदर दूसरा एनकाउंटर करके एक और क्रिमिनल को ढेर किया है। पुलिस ने 31 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला कांस्टेबल को ट्रेन से धक्का देने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 22, 2023 4:46 AM IST / Updated: Sep 22 2023, 05:24 PM IST

अयोध्या. उत्तर प्रदेश पुलिस ने हफ्तेभर के अंदर दूसरा एनकाउंटर करके एक और क्रिमिनल को ढेर किया है। पुलिस ने 31 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला कांस्टेबल को ट्रेन से धक्का देने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। उसके दो साथी बदमाशों को भी पकड़ा गया है। घायल महिला का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर, सरयू एक्सप्रेस महिला कांस्टेबल केस

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में छेड़छाड़ में नाकाम रहने पर महिला कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। उसके दो साथी-आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू एनकाउंटर में घायल होकर भागे थे, लेकिन उन्हें इनायत नगर से पकड़ लिया गया।

STF और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अनीस मारा गया। मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और दो अन्य सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है। यह मुठभेड़ पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई।

क्या है सरयू एक्सप्रेस महिला कांस्टेबल कांड?

सावन मेले के दौरान 31 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल के साथ आरोपी छेड़छाड़ कर रहे थे। जब लेडी कॉन्स्टेबल ने बहादुरी दिखाकर अनीस को पटक दिया, तब उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। आरोपियों ने कॉन्स्टेबल का सिर खिड़की से रगड़कर घायल कर दिया था। फिर जब ट्रेन धीमी हुई, तो वो उसे नीचे फेंककर भाग गए थे। इस मामले पर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। आधी रात कोर्ट ने सुनवाई की थी। 

इससे पहले शाजहांपुर में विकास दुबे स्टाइल में एक और कुख्यात अपराधी के एनकांटर का मामला चर्चा में आया था। असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता(36) की हत्या करने वाले बदमाश शाहबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। बदमाश पुलिस की रिवॉल्वर छुड़ाकर भाग रहा था। 

यह भी पढ़ें

शाहजहांपुर एनकांउटर: कौन है ये शाहबाज, जिसे UP पुलिस ने 'विकास दुबे स्टाइल' में मार गिराया?

Aligarh Kaand:5 वर्षीय देवर के संग कांड कर बैठी भाभी, पति से थी नाखुश

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई