ललितपुर में पशु चिकित्साधिकारी का खुलेआम घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद मामले में ठोस एक्शन लिया जाएगा।
यूपी के ललितपुर में पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा घूस लिए जाने का मामला सामने आया है। यह घूस गौ आश्रय स्थलों में गौवंशों को सप्लाई होने वाले भूसे के नाम पर ली गई। पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में ठेकेदार के द्वारा घूस दिए जाने का वीडियो सामने आने के बाद मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक को जांच का आदेश दिया है। यह जानकारी डीएम ललितपुर के ट्वीटर अकाउंट से साझा की गई है।
बताया जा रहा है कि जिला पशु चिकित्साधिकारी सुरेश पांडेय के द्वारा यह घूस ली गई। भूसा ठेकेदार की सप्लाई की कीमत 2 करोड़ बढ़ाने के एवज में यह रिश्वत ली गई। वायरल वीडियो में युवक 2 लाख रुपए पहले और अब 3 लाख रुपए घूस देने की बात कह रहा है।