लखनऊ के गुडम्बा में साइबर क्राइम का बड़ा खुलासा हुआ है। स्मृति अपार्टमेंट से बेटिंग एप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। मौके से 1 करोड़ कैश, 30 मोबाइल, 79 ATM कार्ड, नोट गिनने की मशीन और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह ने इस पूरे रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं और एक संगठित साइबर गिरोह चला रहे थे।