Lucknow का डॉली चायवाला बना इंटरनेट सेंसेशन, स्टाइल देखकर रह जाएंगे दंग!

Published : Jul 16, 2025, 12:24 PM IST
lucknow dolly chaiwala viral video style confidence fan following

सार

Lucknow Dolly Chaiwala viral video: एक स्टाइलिश चायवाले का अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। डॉली चायवाला के लुक में नजर आ रहे इस शख्स को लोग लखनऊ का डॉली कह रहे हैं। उनका यूनिक स्टाइल और आत्मविश्वास लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Lucknow Dolly Chaiwala: लखनऊ की सड़कों पर इन दिनों एक खास शख्स सुर्खियों में है, जिसे लोग 'लखनऊ का डॉली चायवाला' कहकर पुकार रहे हैं। नागपुर के डॉली चायवाला को माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स तक चाय पिलाने के बाद जो पहचान मिली थी, अब उसका असर देश के अन्य हिस्सों में भी दिखने लगा है। लखनऊ में भी ऐसा ही एक चायवाला अपने अंदाज़ से लोगों का दिल जीत रहा है।

कौन है लखनऊ का 'डॉली चायवाला'?

यह नया चेहरा लखनऊ के मशहूर यादव लस्सी भंडार से जुड़ा हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह शख्स दूध उबालते हुए नजर आता है लेकिन अंदाज़ कुछ खास है। उसने पहनी है गुलाबी शर्ट, बेज रंग की पैंट, उस पर स्टाइलिश वेस्टकोट, गले में गोल्डन चेन, आंखों पर चश्मा और बालों में पिंक हाइलाइट। बिल्कुल वैसा ही गेटअप जैसे नागपुर वाले डॉली चायवाला का।

यह भी पढ़ें: क्लास 9 की बच्ची के साथ चार लड़कों की गंदी हरकत, मां ने कमरे में किया बंद, पुलिस पहुंची, फिर...

वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

'Lucknowplaces' नामक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में जब वह खुद को “लखनऊ का डॉली चायवाला” कहता है, तो वहां मौजूद लोग तालियों और जयकारों से उसका स्वागत करते हैं। यह नज़ारा दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।

नागपुर के डॉली चायवाला न सिर्फ अपने चाय बनाने के अंदाज़ से पहचाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने चाय बेचने के पारंपरिक पेशे को एक नया मुकाम दिया है। लखनऊ का यह नया चायवाला भी कुछ ऐसा ही कर रहा है। आत्मविश्वास, यूनिक स्टाइल और जनता से सीधा जुड़ाव, इन तीन बातों ने उसे चर्चा में ला खड़ा किया है।

जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अब डॉली चायवाले की स्टाइल को अपनाकर कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, यह बताता है कि छोटे व्यवसाय भी अब क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास से नए मुकाम छू सकते हैं। लखनऊ के इस चायवाले की बढ़ती लोकप्रियता यह संकेत देती है कि आने वाले वक्त में स्टाइलिश स्ट्रीट वेंडिंग भारत में नया ट्रेंड बन सकती है।

यह भी पढ़ें: शक-प्रेम-साजिश और मौत: लखनऊ में बेटी की हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर