Instagram trap case: गाजियाबाद में एक नाबालिग छात्रा से घर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद चार लड़कों पर एफआईआर दर्ज हुई है। मां के लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ghaziabad rape case: रविवार की सुबह गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसाइटी में जो कुछ हुआ, उसने न सिर्फ एक नाबालिग छात्रा की ज़िंदगी को झकझोर दिया, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया कि क्या सोशल मीडिया पर बनते रिश्ते अब भरोसे के लायक बचे हैं?

मामला एक 9वीं कक्षा की छात्रा से कथित सामूहिक यौन उत्पीड़न का है। पुलिस के मुताबिक, चार किशोर, जिनमें से तीन स्कूल के ही छात्र बताए जा रहे हैं, लड़की के घर में घुस आए और जबरन उस पर हमला किया।

कैसे हुआ हादसा? इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की इंस्टाग्राम पर एक लड़के से बातचीत हो रही थी। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे वह लड़का उसके घर पहुंचा। जब लड़की ने दरवाज़ा खोला, तो वह अपने तीन साथियों के साथ भीतर घुस आया।

आरोप है कि चारों ने मिलकर लड़की के साथ जबरदस्ती की। यह सब उस समय हुआ जब लड़की की मां बाजार गई हुई थीं।

कुछ ही देर बाद लड़की की मां घर लौटीं और दरवाजा खुला देखकर संदेह हुआ। अंदर गईं तो देखा कि उनकी बेटी चार लड़कों के साथ कमरे में थी। मां ने तुरंत बेटी को बाहर निकाला और कमरे को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Instagram पर Viral होने की भूख ले गई जेल तक, अश्लीलता परोस रही थी संभल की महक-पारी

आरोपियों को किसने भागने दिया?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, कुछ सोसाइटी पदाधिकारी वहां आ गए और कथित रूप से चारों लड़कों को बाहर निकलने का मौका दे दिया। इस आरोप ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है, क्योंकि इससे न्याय में बाधा पहुंच सकती है।

क्या कह रही है पुलिस?

एसीपी (कविनगर) भास्कर वर्मा के अनुसार, पीड़िता के पिता की शिकायत पर चारों किशोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चारों छात्र अलग-अलग कक्षाओं , 9वीं, 10वीं और 11वीं में पढ़ते हैं। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं हुआ है, और चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए 1200 रुपये सीधे खाते में! जानिए योगी सरकार की नई योजना का लाभ कैसे लें?