
Murder in Lucknow : लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक मां ने जो किया, वह न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार करने वाला है, बल्कि रिश्तों पर भी सवाल खड़ा करता है। रोशनी नाम की महिला ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी ही 6 साल की बेटी सोना की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद दोनों ने शव के पास बैठकर पार्टी भी की और पूरी सच्चाई 36 घंटे तक छिपाए रखी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रोशनी पहले से ही अपने पति शाहरूख को जेल भिजवाने की साजिश रच रही थी। वह कई महीनों से मौके की तलाश में थी। जब शाहरूख सोमवार को बेटी से मिलने घर आया और झगड़े के बाद लौट गया, तब रोशनी ने सोती हुई मासूम के पेट पर चढ़कर उसका गला दबाया। चीख निकलने और नाक से खून बहने के बावजूद, मां का दिल नहीं पसीजा।
यह भी पढ़ें: Instagram पर Viral होने की भूख ले गई जेल तक, अश्लीलता परोस रही थी संभल की महक-पारी
पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक रोशनी पहले ही अपने जेठ, सास और दो ननदों को झूठे मुकदमों में फंसा चुकी है। अब वह अपने पति शाहरूख को भी किसी भी कीमत पर जेल भिजवाना चाहती थी। उसने पहले पति के फ्लैट पर कब्जा किया और फिर प्रेमी के साथ वहीं रहने लगी।
सोमवार देर रात रोशनी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके पति शाहरूख ने बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक जांच हुई और शाहरूख को हिरासत में लिया गया। लेकिन जब लोकेशन और घटनाक्रम की गहराई से जांच हुई, तो शक की सुई रोशनी और उसके प्रेमी पर टिक गई। सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शाहरूख ने पुलिस को बताया कि उनकी मां ने बिल्डर के साथ मिलकर चार मंज़िला अपार्टमेंट बनवाया था। रोशनी की नजर शुरू से ही उस संपत्ति पर थी। वह परिवार के सभी सदस्यों को वहां से हटाकर फ्लैट पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहती थी।
पुलिस ने रोशनी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कई पहलुओं पर की जा रही है - जिसमें संपत्ति विवाद, बार-बार झूठे केस करना और मानसिक स्थिति भी शामिल है। मासूम सोना के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसमें 36 घंटे पहले मौत की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: क्लास 9 की बच्ची के साथ चार लड़कों की हरकत, मां ने कमरे में किया बंद, पुलिस पहुंची, फिर...
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।