लखनऊ के विभूतिखंड थाना अंतर्गत क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवतियां बीच सड़क पर हंगामा करती दिखाई पड़ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच जारी है।
लखनऊ के विभूतिखंड थाना अंतर्गत क्षेत्र में देर रात जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां सम्मिट बिल्डिंग के बाहर पुलिस चौकी के पास युवतियों ने जमकर गाली-गलौज की और युवकों के साथ मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर के बाद यह पूरा विवाद हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवतियों ने जमकर गाली-गलौज की है। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि युवक औऱ युवतियां सभी नशे में धुत थे। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद 4 लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है।