यूपी की पूर्व सीएम मायावती के भतीजे आकाश आनंद की गुड़गांव में 26 मार्च को शादी होनी है। इसके लिए मेहमानों की सूची तैयार की गई, जिसमें माफिया की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल हैं।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड के 23 दिन बाद भी लाखों के इनामी शूटर फरार है तो वहीं दूसरी ओर बसपा प्रमुख मायावती ने इस केस में फरार चल रही बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी का निमंत्रण भिजवाया हैं। शाइस्ता का कार्ड प्रयागराज के पदाधिकारियों के पास पहुंचा है।
तीन हजार से ज्यादा मेहमानों की तैयार हुई सूची
बसपा मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुड़गांव के एम्बियंस आइसलैंड में होगी। आकाश की शादी पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ होगी। शादी के कार्यक्रम में तीन हज़ार से ज़्यादा मेहमानों को बुलाया गया है। इस समारोह में मायावती द्वारा तैयार की गई सूची में प्रयागराज मंडल से 49 लोगों के नाम हैं। जिसमें पार्टी के बड़े पदाधिकारी, पुराने और करीबी नेता और कुछ अन्य लोग शामिल हैं।
शाइस्ता परवीन को कार्ड भिजवाना खड़े कर रहा कई सवाल
इसके अलावा इस लिस्ट में कई पूर्व सांसदों व विधायकों का नाम भी नहीं हैं। दूसरी ओर नामजद और फरार होने के बावजूद शाइस्ता परवीन को मायावती द्वारा भतीजे की शादी का कार्ड भिजवाना कई सवाल खड़े करता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नामों की यह सूची उमेश पाल शूटआउट केस के दो हफ्ते से ज़्यादा का समय बीत जाने के बाद तैयार हुई है। मिल रही जानकारी के अनुसार मायावती इसी हफ्ते जब तीन दिनों के लिए लखनऊ आई थीं तो यहीं उन्होंने मंडल वाइज़ कार्ड बांटने की लिस्ट तैयार कराई थी।
कार्ड को शाइस्ता तक पहुंचाए जाने के निकाला नया रास्ता
माफिया अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को शादी का कार्ड भिजवाए जाने से बीएसपी के पदाधिकारी भी दंग है। उनको भी समझ नहीं आ रहा है कि जिस घर में शाइस्ता परवीन रहती थीं, उस पर बुलडोजर चल चुका है। इसके अलावा शाइस्ता समेत परिवार के सभी लोग या तो फरार हैं या कस्टडी में हैं। इस वजह से यह कार्ड उन तक कैसे पहुंचाए एक यह भी बहुत बड़ी परेशानी का विषय है। पदाधिकारियों का कहना है कि शाइस्ता परवीन का कार्ड अब उनकी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।