सार

यूपी के जिले कानपुर में रेप के साथ ब्लेड के द्वारा छात्रा के सीने पर नाम लिखने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी के द्वारा धमकाएं जाने पर पीड़िता ने घर में रखा लाखों रुपए दे दिया।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बर्रा इलाके में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और उसके सीने पर ब्लेड से नाम गोदने के बाद एक और मामला सामने आया है। दरअसल आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका रेप कर डाला। बर्रा क्षेत्र में हुई घटना के सभी आरोपी पकड़े भी नहीं गए थे कि एक और वारदात सामने आ गई।

धीरे-धीरे छात्रा ने आरोपी को दिए लाखों रुपए

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के ग्वालटोली क्षेत्र का है। युवक ने रेप के अलावा ब्लेड से छात्रा के सीने पर अपना नाम लिखकर धमकी भी दी। आरोपी युवक ने छात्रा से कहा कि वह उसे घर से पैसा लाकर दे, नहीं तो ब्लेड से वह उसका गला भी काट देगा। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि रेप का वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। छात्रा युवक की बातों से इतना डर गई कि उसने घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपये अटैची से निकालकर धीरे-धीरे एक महीने के अंदर आरोपी को दे दिए।

पीड़िता ने डर की वजह से दिया था मां का मंगलसूत्र

छात्रा के पिता ने यह रुपए बड़ी बेटी की शादी के लिए इकट्टा कर रखे थे। उन्होंने अटैची खाली देखा तो वह दंग रह गए। छात्रा के पिता ने घर में सबसे इस बारे में पूछा तो छात्रा ने सारी बात पिता को बता दी। उसके बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा का कहना है कि अमन नाम के लड़के ने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ हैवानियत की और फिर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित छात्रा ने बताया कि पहले युवक ने मां का मंगलसूत्र मंगवाया और उसने चोरी करके आरोपी को दिया।

डिमांड पूरी नहीं होने पर आरोपी युवक देता धमकी

पीड़िता ने आगे बताया कि उसके बाद वह उससे पैसों की डिमांड करने लगा। साथ ही डिमांड पूरी न होने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता। छात्रा ने डर की वजह से घर में रखे साढ़े दस लाख रुपए धीरे-धीरे करके आरोपी को दे दिए। पीड़ित छात्रा ने बताया कि अमन के साथ उसका दोस्थ भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

आरोपियों को पकड़ने के लिए हुए टीम का गठन

दूसरी ओर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी अमन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अमन फिलहाल फरार है। उसको और उसके साथियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन भी कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएग।

2018 के चर्चित दोहरे हत्याकांड में परिवार के 7 लोगों को उम्रकैद, मामूली बात के शुरू विवाद का हुआ था दर्दनाक अंत