लखनऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी चेन, महिला की हिम्मत देखकर भागने को हुए मजबूर

लखनऊ में बदमाशों का कहर देखने को मिला। दिनदहाड़े बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि महिला की हिम्मत देखकर वह मौके से भागने को विवश हो गए। मामले में जांच जारी है।

लखनऊ: महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में मानस नगर के निवासी मनोज पंजाबी की पत्नी प्रीती से बदमाशों ने असलहे के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घर का सामान लेने गई थी महिला

Latest Videos

प्रीति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वह किसी घरेलू सामान को लेने के लिए डेयरी तक गई हुई थीं। सामान खरीदने के बाद जब वह वापस आईं तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। इस दौरान प्रीति बदमाशों से भिड़ झड़प के दौरान लुटेरे के हाथ से चैन गिर गई। प्रीति ने बदमाशों से लोहा लिया और हार नहीं मानी। वहीं खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने प्रीति पर पिस्टल तान दी। जिसके बाद मौका पाते ही वह फरार होने में कामयाब हो गए। पीड़िता प्रीति ने बताया कि बाइक पर नंबर कानपुर का था। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की तलाश की जा रही है।

महिला की बहादुरी की हो रही सराहना

इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत किए जाने के साथ ही सीसीटीवी वीडियो भी सुपुर्द किया गया है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाशों ने वहां पहुंचकर चंद मिनटों में वारदात को अंजाम दिया। हालांकि प्रीति ने बहादुरी का परिचय दिया और बदमाशों से भिड़ गईं। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं पुलिस की मौजूदगी और दिनदहाड़े हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। मामले में पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बाइक के नंबर और वीडियो की पड़ताल कर रही है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड: SIT ने बांदा से उठाए 3 लोग, इन बिंदुओं पर की जा रही जांच-पड़ताल

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah