लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी महीने मई में प्रस्तावित होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक गृह विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई।
प्रक्रिया पूरी होते ही जारी होगी अधिसूचना
नगर निकाय चुनाव की बैठक में कहा कि सरकार के स्तर पर नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर से चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी करेगा। इस दौरान यह भी कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पिछले दिनों नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी की गई थी लेकिन अब अंतिम आरक्षण प्रकाशन की सूची जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर चुनाव की घोषणा की जाएगी।
निकाय चुनाव में हर तरह की रिपोर्ट रखेगी पुलिस
राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव की बैठक में सचिव रंजन कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे। इस दौरान आयोग ने यह भी कहा कि इस बार कार्य योजना जल्द तैयार की जाए और शीघ्र ही हर बिंदु आयोग के समक्ष रखा जाए। निर्वाचन आयोग ने हर जिले में पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट भी पेश करने के लिए भी कहा है। इतना ही नहीं चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने क्या किया, कितने लोगों को मुचलका पाबंद किया साथ ही कितने लोगों पर किस धारा में कार्रवाई की सभी की रिपोर्ट रखने को कहा है।
उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।