नगर निकाय चुनाव: निर्वाचन आयुक्त ने की अहम बैठक, आयोग ने कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इस दौरान निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी महीने मई में प्रस्तावित होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक गृह विभाग और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई।

प्रक्रिया पूरी होते ही जारी होगी अधिसूचना

Latest Videos

नगर निकाय चुनाव की बैठक में कहा कि सरकार के स्तर पर नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर से चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी करेगा। इस दौरान यह भी कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पिछले दिनों नगर निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी की गई थी लेकिन अब अंतिम आरक्षण प्रकाशन की सूची जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर चुनाव की घोषणा की जाएगी।

निकाय चुनाव में हर तरह की रिपोर्ट रखेगी पुलिस

राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव की बैठक में सचिव रंजन कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे। इस दौरान आयोग ने यह भी कहा कि इस बार कार्य योजना जल्द तैयार की जाए और शीघ्र ही हर बिंदु आयोग के समक्ष रखा जाए। निर्वाचन आयोग ने हर जिले में पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट भी पेश करने के लिए भी कहा है। इतना ही नहीं चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने क्या किया, कितने लोगों को मुचलका पाबंद किया साथ ही कितने लोगों पर किस धारा में कार्रवाई की सभी की रिपोर्ट रखने को कहा है।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun