UP Today Weather: लगातार बारिश से डूबे कई शहर, लखनऊ, मुरादाबाद और बाराबंकी में स्कूलों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। लखनऊ में 12 घंटे में मूसलाधार बारिश से सड़कें तालाब में बदल गईं। कानपुर, मुरादाबाद में भी रुक-रुक हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 11, 2023 4:17 AM IST / Updated: Sep 11 2023, 09:49 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। लखनऊ में 12 घंटे में मूसलाधार बारिश से सड़कें तालाब में बदल गईं। कानपुर, मुरादाबाद में भी रुक-रुक हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

लखनऊ, बारांबकी और मुरादाबाद में आज का मौसम, बारिश और स्कूलों की छुट्टियां

यूपी के लखनऊ, बाराबंकी और मुरादाबाद में बारिश की चेतावनी के चलते 11 सितंबर को सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां घोषित करनी पड़ी हैं। लखनऊ के कलेक्टर सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। सोमवार को जारी आदेश सरकारी, गैर सरकारी समस्त स्कूलों पर लागू होगा। आदेशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है।

लखनऊ में मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके असर से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बरसात हो रही है। 11 सितंबर को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 12 सितंबर को भी लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम या हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। 11 सितंबर को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अनुमान है। बिजली गिरने का भी अलर्ट है। एक हफ्ते तक ऐसी ही बरसात होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन माना जा रहा है।

मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद में बारिश और मौसम

बीते दिन से लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में बारिश का दौर चल रहा है। गाजियाबाद की पॉश कॉलोनियों में पानी भर गया। गाजियाबाद के लालकुआं में गड्ढे में कार पलट गई। मुरादाबाद में रेलवे ट्रक डूब गया। कानपुर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत की खबर है।

यह भी पढ़ें

UP today weather: लखनऊ सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए कितना रह सकता है टेम्परेचर

Banke Bihari Corridor: काशी-अयोध्या जैसा होगा 5255 साल पुराना वृंदावन

Read more Articles on
Share this article
click me!