Lucknow Student Death News यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शॉकिंग खबर है। यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र की क्लास में पढ़ाई के दौरान मौत हो गई। वह पढ़ाई करते वक्त अचानक से बेंच पर लुढक गया। ना तो उससे साथी कुछ समझ पाए और ना ही उसे पढ़ाने वाले टीचर…
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कहते हैं मौत कभी भी किसी को आ सकती है। इसे विधाता के अलावा कोई नहीं रोक सकता है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से एक ऐसा ही शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां एक कक्ष 9वीं में पढ़ने वाले छात्र की क्लास में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। वह अचानक से पढ़ाई करते वक्त जमीन पर एक बार जो गिरा तो फिर नहीं उठा। बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत की वजह हार्ट अटैक है।
लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल का है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल ((अलीगंज ब्रांच) का बताया जा रहा है। जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले आतिफ बेहोश की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। वह क्लास में पढ़ते-पढ़ते वो बेहोश हो गया और बैंच से लुढ़ककर गिर गया। उसे क्या हो गया यह ना तो उसके साथ बैठे बच्चे समझ पाए और ना ही उसे पढ़ाने वाले टीचर...आखिर उसे क्या हुआ था। आनन-फानन में टीचर छात्र को अस्पताल ले जाने गले. लेकिन आतिफ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने छात्र के मौत के पीछे की बताई ये वजह
बता दें कि बच्चे की मौत के बाद भी स्कूल का स्टॉफ उसे अस्पताल लेकर पहंचा। शुरूआती जांच में डॉक्टर भी नहीं समझ सके कि आखिर आतिफ की मौत किस वजह से हुई है। बताया जाता है कि छात्र को सीपीआर के जरिए बचाने की कोशिश की गई लेकिन यह तकनीक भी काम नहीं आई। हालांकि बाद में जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है। डॉक्टर के मुताबिक, ऐसे बच्चे जिनमें आनुवंशिक बीमारी हो या कावासाकी रोग का सामना कर रहे हों तो कोलेस्ट्राल की मात्रा अधिक हो जाती है। जिसकी कारण अचानक से वह हार्ट अटैक के शिकार हो जाते हैं।