शाहजहांपुर एनकांउटर: कौन है ये शाहबाज, जिसे UP पुलिस ने 'विकास दुबे स्टाइल' में मार गिराया?

उत्तर प्रदेश के शाजहांपुर में विकास दुबे स्टाइल में एक और कुख्यात अपराधी के एनकांटर का मामला चर्चा में है। असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता(36) की हत्या करने वाले बदमाश शाहबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। 

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाजहांपुर में विकास दुबे स्टाइल में एक और कुख्यात अपराधी के एनकांटर का मामला चर्चा में है। असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता(36) की हत्या करने वाले बदमाश शाहबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। बदमाश पुलिस की रिवॉल्वर छुड़ाकर भाग रहा था। पढ़िए कैसे मारा गया शाहबाज?

Latest Videos

शाहजहांपुर में एनकाउंटर, असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता हत्याकांड, 12 बड़ी बातें

1.शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बाजार के मंगलवार तड़के घुसे बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता (36) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

2.यही नहीं, बदमाशों ने विरोध करने पर परिवार के छह लोगों को भी चाकू घोंपकर घायल कर दिया था। हालांकि पड़ोसियों ने एक बदमाश शाहबाज को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया था।

3.मंगलवार देर शाम जब पुलिस बदमाश शाहबाज को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, तभी उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।

4. पुलिस के अनुसार आलोक गुप्ता सन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कार्यरत थे। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या कर दी थी।

5. बदमाशों ने आलोक की पत्नी खुशबू गुप्ता उर्फ सोनम, छोटे भाई प्रशांत गुप्ता, उनकी पत्नी रुचि गुप्ता, पिता सुधीर गुप्ता और आलोक की बेटी अंबिका (6) व बेटे (4) को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था।

6.इस घटना के बाद शाहजहांपुर के लोगों में आक्रोश फैल गया था। लोगों ने आलोक का शव रखकर हाईव जाम कर दिया था। पुलिस ने सगीर खां और शाहबाज सहित 10 बदमाशों के खिलाफ उकैती और हत्या का केस दर्ज किया था।

( तस्वीर-असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता)

7. मंगलवार रात करीब 10.30 बजे शाहबाज के एनकाउंटर की खबर सामने आई। शाहबाज सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सरताज खां के मर्डर का भी आरोपी था।

8. सरताज खां की हत्या के बाद शाहबाज हरिद्वार में छुपकर रहने लगा था। जब मामला शांत हुआ, तो कुछ महीने बाद वो वापस कटरा लौट आया था।

9. शाहबाज के परिवार में बड़ा भाई साबिर हसन व दो छोटी बहनें हैं, जो घरों में चौका-बर्तन करती हैं। आलोक की हत्या के बाद उसकी बहनें घर से गायब हो गई थीं।

10.पुलिस के अनुसार, कटरा में मेडिकल परीक्षण के बाद शाहबाज को दरोगा इतेश तोमर कोर्ट ले जा रहे थे, तभी कटरा से 7-8 किमी दूर बतलइया गांव के पास उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की थी।

11. पुलिस ने बताया कि शाहबाज भागकर गन्ने के खेत में जाकर छुप गया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा, तो गोली चला दी, जो इंस्पेक्टर पवन पांडेय की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। जवाबी कार्रवाई में शाहबाज मारा गया।

12.लोग आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें

Ayodhya राम मंदिर के बारे में ये घटना पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे?

OMG लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी में सीनियर छात्र ने Girls के प्राइवेट पार्ट्स पर दे डाली स्पीच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!