गैंगस्‍टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में मर्डर के बाद UP में अलर्ट, स्पेशल डीजी ने जारी किए ये आदेश

माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में मर्डर के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। जिला न्यायालयों में पेश पर आने वाले अभियुक्तों की सुरक्षा के संबंध में आंकलन करते हुए जरुरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Rajkumar Upadhyay | Published : Jun 8, 2023 3:29 AM IST / Updated: Jun 08 2023, 09:07 AM IST

लखनऊ। माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में मर्डर के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। जिला न्यायालयों में पेश पर आने वाले अभियुक्तों की सुरक्षा के संबंध में आंकलन करते हुए जरुरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से लिखे गए पत्र में कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए कहा गया है।

संजीव जीवा की हत्या के बाद ​डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार की तरफ से इस सिलसिले में सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी को पत्र जारी कर कड़े निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों में सभी न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और सुदृढ़ पुलिस व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलों में खुफिया तंत्र व सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करें

पत्र में जिला न्यायालयों में पेशी पर लाए जाने वाले अभियुक्तों की सुरक्षा के संबंध में अभिसूचना संकलन करने के लिए भी कहा गया है और उसी अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों के खुफिया तंत्र और सोशल मीडिया सेल को भी इस संबंध में सक्रिय व सचेत करने के लिए कहा गया है। सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी। उसके अनुसार ही पयाप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी।

समन्वय बनाकर कोर्ट परिसरों की सुरक्षा के करें पुख्ता इंतजाम

पत्र में कहा गया है कि सभी जनपदों में जिला न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट और बार एसोसिएश के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी न्यायालय परिसरों के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। सभी जिलों में अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए सतर्कता और सुदृढ़ सुरक्षा प्रबंध कर लिये जाए। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।

Share this article
click me!