कर्नाटक में Bajrang Dal दल पर उठा तूफान UP पहुंचा, Congress आफिस के पास हनुमान चालीसा का पाठ...पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर धोया

Published : May 05, 2023, 09:43 PM IST
bajrang dal protest on congress office jalaun

सार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल पर उठा तूफान अब यूपी पहुंच चुका है। कांग्रेस के मेनिस्फेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने और उसकी तुलना पीएफआई से करने पर यह बवाल मचा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं।

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल पर उठा तूफान अब यूपी पहुंच चुका है। कांग्रेस के मेनिस्फेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने और उसकी तुलना पीएफआई से करने पर यह बवाल मचा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार को जालौन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस आफिस के पास हनुमान चालीसा पाठ करने का प्रयास किया। इसको लेकर उनकी पुलिस से तीखी नोंक झोंक भी हुई और पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कानपुर में भी कांग्रेस के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

बढ़ाई गई थी कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा

शुक्रवार को उरई स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। यह सुरक्षा कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी के बाद बढ़ाई गई थी। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस आफिस में तोड़फोड़ भी की थी। उसको देखते हुए उरई में पुलिस सुबह से ही अलर्ट थी। कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी।

सड़क जाम कर हनुमान चालीसा पढ़ा

बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता दोपहर के समय बड़ी संख्या में झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए अजनारी रोड पहुंच गए। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की भीड़ ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया और कांग्रेस कार्यालय के पास ही सड़क जाम कर दिया और वहीं पर हनुमान चालीसा पढ़ी। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

बैरिकेडिंग फांदकर कार्यालय की तरफ बढ़ने लगें

यहां तक तो गनीमत थी। उसके बाद कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को पार कर कांग्रेस कार्यालय की तरफ बढ़ने की कोशिश करने लगे। इस दरम्यान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कई कार्यकर्ताओं को वापस किया और कई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बताया जा रहा है कि इसमें बजरंग दल के 3 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। अधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय की तरफ जाने से रोका गया।

कानपुर में भी प्रदर्शन

उधर, कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोविंदनगर दीप तिराहे पर कांग्रेस का पुतला फूंका और ACP को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं में बजरंग दल को बैन करने की घोषणा को लेकर रोष था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम