योगी सरकार के मंत्री नंदी को 4 अलग-अलग नम्बरों से जान से मारने की धमकी, केस दर्ज कर पुलिस खंगाल रही डिटेल

Published : May 05, 2023, 11:12 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 11:13 AM IST
cabinet Minister Nand Gopal Nandi

सार

योगी सरकार के मंत्री कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी चार अलग-अलग नम्बरों से दी गई। उनके आफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने यह कॉल रिसीव की थी।

लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी चार अलग-अलग नम्बरों से दी गई। उनके आफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने यह कॉल रिसीव की थी। उन्होंने इस प्रकरण में हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

तीन मोबाइल व एक बेसिक फोन से कॉल कर दी गई धमकी

शिकायत के अनुसार, समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह को 19 अप्रैल को 4 अलग-अलग नम्बरों से कॉल किया गया। इन नम्बरों में से एक बेसिक फोन का नम्बर था और तीन मोबाइल नम्बर थे। पुलिस इन नम्बरों का डिटेल खंगाल रही है। उसी आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मंत्री की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में डाक के जरिए शिकायती पत्र भेजा था। उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस को कॉल डिटेल्स से कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस के अनुसार, जांच पड़ताल के बाद जल्द ही अज्ञात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

सीएम योगी को भी मिली थी धमकी

आपको बता दें कि इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। डायल 112 पर मैसेज कर उन्हें धमकी दी गई थी। इस बाबत दर्ज कराए गए केस में कहा गया था कि 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यह धमकी आई थी। धमकी भरा मैसेज यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वॉट्सएप डेस्क पर आया था। उसके बाद एसटीएफ समेत पुलिस की तमाम एजेंसिया अलर्ट हो गई थीं। नंद गोपाल गुप्ता नंदी औद्योगिक विकास मंत्री हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार में रोजगार की क्रांति: बेरोजगारी 19% से 2.4% तक, MSME और कौशल मिशन बने आधार
UP Cold Wave Alert: रहिए तैयार! शुरू होने वाली है शीतलहरी-21 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे