
लखनऊ। यूपी शासन ने प्रदेश के 66 माफियाओं की लिस्ट तैयार की थी। उनमें से एक अनिल दुजाना की इनकांउटर में मौत के बाद अब यह संख्या 63 रह गई है। महीने भर के अंदर लिस्ट में शामिल दो माफियाओं को पुलिस ढेर कर चुकी है। जबकि अतीक अहमद की प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए काल्विन अस्पताल ले जाए जाने के दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। इस लिस्ट मे 5 ऐसे माफिया हैं, जो फरार चल रहे हैं, उनमें से यूपी पुलिस को 4 माफियाओं की काफी समय से तलाश है। इसके अलावा कुख्यात बीकेडी और गुड्डु मुस्लिम की भी पुलिस को तलाश है।
लिस्ट में ये 5 माफिया, मुख्तार का करीबी भी शामिल
66 माफियाओं की लिस्ट में मेरठ का बदन सिंह बद्दो और विनय त्यागी उर्फ टिंकू, सहारनपुर का हाजी इकबाल उर्फ बाला, प्रयागराज का जावेद उर्फ पप्पू और मुख्तार अंसारी का करीबी लखनऊ का जुगनू वालिया उर्फ हरविंदर सिंह शामिल है। मेरठ का बदन सिंह कई वर्षों से फरार चल रहा है।
पुलिस के पास इसकी फोटो तक नहीं
कुख्यात इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर के तौर पर जाना जाता है। पुलिस के पास इस बदमाश की फोटो तक नहीं है। पुलिस को सतीश सिंह की हत्या के मामले में तलाश है। सतीश सिंह, माफिया बृजेश सिंह का चचेरा भाई था। वाराणसी में अजय खलनायक पर जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस को इस मामले में भी इसकी तलाश है। यह बहुत ही शातिर अपराधी माना जाता है।
गुड्डू मुस्लिम की पुलिस के साथ आंख मिचौली
उधर, उमेश पाल हत्याकांड के सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे कुख्यात गुड्डु मुस्लिम की तलाश जारी है, जो फुटेज में हत्याकांड के समय फूल की तरह बम बरसाता दिख रहा था। उस पर पांच लाख के इनाम का भी ऐलान किया गया है। कई राज्यों में उसकी तलाश की जा रही है। उसका क्राइम नेटवर्क अन्य माफियाओं से भी है। बताया जा रहा है कि उसी नेटवर्क की वजह से यूपी पुलिस से पिछले ढाई महीने से आंख मिचौली खेल रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।