UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले फेज की वोटिंग खत्म, जानिए कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट
यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) के प्रथम चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। पहले चरण में कुल 37 जिलों में वोटिंग हुई। 7592 पदों के लिए 44226 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। इनमें विजयश्री किसे मिलेगी।
Rajkumar Upadhyay | Published : May 4, 2023 1:14 PM IST / Updated: May 05 2023, 12:05 AM IST
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) के प्रथम चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। पहले चरण में कुल 37 जिलों में वोटिंग हुई। 7592 पदों के लिए 44226 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। इनमें विजयश्री किसे मिलेगी। यह ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो चुका है। बूथों पर वोट डालने के लिए सुबह से मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं।
इन सीटों के लिए हुई वोटिंग
Latest Videos
37 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। पहले चरण में मेयर की 10 और पार्षद के 820 पदों के लिए वोटिंग हुई। नगर पालिका अध्यक्ष के 103 और 740 सदस्यों के लिए मतदान हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष के 275 और 3645 सदस्यों के लिए वोटिंग हुई।
37 जिलों में कुल 52 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया।
महराजगंज में सबसे ज्यादा मतदान 66.48 प्रतिशत रहा।
प्रयागराज में सबसे कम 33.61 प्रतिशत वोट डाले गए।
सुबह 7 से 9 बजे तक सिर्फ 12.25 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे
11 बजे तक 20 प्रतिशत ही मतदान हो सका था।
एक बजे तक 28 फीसदी वोटर्स ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।
चंदौली की चकिया नगर पंचायत के के वार्ड-3 के एक सदस्य का नाम मतपत्र में गलत अंकित हो गया। इसकी वजह से वहां दोबारा मतदान कराया जाएगा।
जिलों में कुल मतदान का %
अमरोहा में 63.41
आगरा में 40.32
उन्नाव में 58.96
कुशीनगर में 64.11
कौशांबी में 56.95
गाजीपुर में 56.05
गोंडा में 59.57
गोरखपुर में 42.43
चंदौली में 63.82
जालौन में 57.98
जौनपुर में 57.56
झांसी में 53.68
देवरिया में 42.95
प्रतापगढ़ में 57.88
प्रयागराज में 33.61
फतेहपुर में 56.79
फिरोजाबाद में 52.26
बलरामपुर में 55.63
बहराइच में 52.97
बिजनौर में 58.89
मथुरा में 44.03
महराजगंज में 66.48
मुजफ्फरनगर में 57.24
मुरादाबाद में 50.01
मैनपुरी में 56.05
रामपुर में 52.16
रायबरेली में 53.06
लखनऊ में 38.62
लखीमपुर खीरी में 48.48
ललितपुर में 58.76
वाराणसी में 40.58
शामली में 65.02
श्रावस्ती में 59.92
संभल में 53.33
सहारनपुर में 56.37
सीतापुर में 55.87
हरदोई में 62.62
5 बजे तक कहां-कितने प्रतिशत वोटिंग
प्रयागराज में 30.32 %, लखनऊ में 35.42 प्रतिशत मतदान
आगरा में 37.21 %, वाराणसी में 38.89 % वोटिंग
गोरखपुर में 40.15 % और मथुरा में 42.56 %
रामपुर में 46.88 % और मुरादाबाद में 47.99 %
रायबरेली में 48.61 % और बहराइच में 49.96 %
उन्नाव में 56.06 % और कुशीनगर में 58.88 %
कौशाम्बी में 52.46 % और गोण्डा में 57.07 %
चंदौली में 58.74 % और जौनपुर में 51.29 %
झांसी में 49.73 प्रतिशत और देवरिया में 57.26 फीसदी वोटिंग
प्रतापगढ़ में 52.93 % और फिरोजाबाद 50.06 फीसदी
महाराजगंज में 62.13 प्रतिशत और मैनपुरी में 53.11%
लखीमपुर खीरी में 52.17 प्रतिशत और ललितपुर में 56.15 %
शामली में 62.41 फीसदी और संभल में 51.64 %
सीतापुर 52.48 प्रतिशत और हरदोई में 59.53 फीसदी
गाजीपुर में 53.38 % और बलरामपुर में 53.54 फीसदी
मुजफ्फरनगर में 53.88 प्रतिशत और फतेहपुर में 52.5 %
श्रावस्ती में 58.61 प्रतिशत और सहारनपुर में 52.91%
जालौन में 55.13 %, बिजनौर में 54.07 % और अमरोहा में 59.78 % मतदान