लखनऊ: शहीद पथ पर बेकाबू स्कॉर्पियो की सनक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान पर बनी

Published : Nov 18, 2025, 02:16 PM IST
lucknow shahid path scorpio driver drags traffic police arrested

सार

लखनऊ के शहीद पथ पर बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो ने चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मी को 10 किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, राजधानी में बढ़ती दबंगई पर फिर सवाल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में शनिवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। शहीद पथ पर सामान्य वाहन चेकिंग के दौरान जो कुछ हुआ, वह किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसा था, लेकिन यह वास्तविक जीवन का भयावह सच था। एक यातायात पुलिसकर्मी, अपनी ड्यूटी निभाते हुए, अचानक एक ऐसी स्थिति में फंस गया, जहां उसकी जान जोखिम में पड़ गई। बिना नंबर प्लेट वाली काली स्कॉर्पियो के चालक ने उसे गाड़ी में चिपकाकर करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार वॉकी-टॉकी पर स्थिति की सूचना देते रहे। अंततः पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने आरोपी को पकड़ लिया।

कैसे हुई घटना की शुरुआत

शनिवार दोपहर, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के शहीद पथ मोड़ पर टीएसआई अजय कुमार अवस्थी की निगरानी में आरक्षी रंजीत कुमार यादव वाहन चेकिंग में लगे थे। इसी दौरान कानपुर-लखनऊ हाईवे से एक काली स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट के पहुंची और तिराहे पर सवारी बैठाने लगी। जब आरक्षी रंजीत ने चालक से गाड़ी साइड में लगाने और कागजात दिखाने को कहा, चालक ने पहले सहयोग का नाटक किया।

लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी ड्राइविंग सीट के पास पहुंचे, बिना चेतावनी के स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आगे बढ़ गई। इस दौरान आरक्षी रंजीत का हाथ गाड़ी के दरवाजे में फंस गया और वे वाहन के साथ दौड़ते चले गए।

यह भी पढ़ें: UP में शुरू हुआ सबसे बड़ा Health Mission, जानिए आप तक कैसे पहुंचेगी नई सुविधा!

10 किलोमीटर तक चला जानलेवा सफर

आरोपी चालक ने गाड़ी की स्पीड लगातार बढ़ाई। स्कॉर्पियो करीब 10 किलोमीटर तक पुलिसकर्मी को घसीटते हुए दौड़ती रही। इस दौरान रंजीत ने हिम्मत नहीं खोई और एक हाथ से किसी तरह वॉकी-टॉकी पकड़कर अपने अधिकारियों को तुरंत सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र की पुलिस सतर्क हो गई। चंद मिनटों में नाकाबंदी की गई और सभी मार्ग सील कर दिए गए।

आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो भी बरामद

पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को आखिरकार रोक लिया और चालक की पहचान कृष्ण कुमार गोस्वामी, पुत्र राम कुमार गोस्वामी, निवासी उन्नाव जिले के भगवंतपुर गांव के रूप में हुई। स्कॉर्पियो की तलाशी में कोई वैध कागजात नहीं मिले। गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिससे उसके उपयोग पर कई तरह के संदेह खड़े हो गए हैं।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

आरक्षी रंजीत की तहरीर पर सरोजनी नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें शामिल हैं:

  • धारा 353 – सरकारी कार्य में बाधा
  • धारा 332 – सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाने की मंशा
  • धारा 279 – लापरवाही से वाहन चलाना
  • धारा 427 – क्षति पहुंचाना
  • मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराएं

"यह महज नियम तोड़ना नहीं, जानलेवा अपराध है" – पुलिस

टीएसआई अजय कुमार अवस्थी ने कहा, “यह अत्यंत गंभीर मामला है। आरोपी ने न केवल कानून का उल्लंघन किया बल्कि हमारे जवान की जान को खतरे में डाला। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

राजधानी में बढ़ती दबंगई पर फिर उठा सवाल

यह घटना एक बार फिर उस बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है, जहां नियमों का पालन करवाने वाली यातायात पुलिस ही असामाजिक तत्वों का निशाना बन रही है। कई बार नशे में धुत चालक, रसूखदार लोगों के समर्थक या मनचले बिना किसी डर के पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हैं। लेकिन इस बार मामला जान से खेलने तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: जुए में दांव पर लगा दी बीवी, फिर… जिस हाथ ने साथ निभाने का वादा किया था, उसी ने नर्क में धकेल दिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर