लखनऊ में एलडीए के जनेश्वर एंक्लेव में बिजली फेल होने से 8 साल की मासूम लिफ्ट में फंस गई। बच्ची इस कदर घबरा गई कि उसने पैर पटकना शुरू कर दिए। रो-रोकर, चीख-चीखकर पुकारने लगी कि 'हे भगवान मुझे बचा लो!' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
लखनऊ. यहां एलडीए के जनेश्वर एंक्लेव में बिजली फेल होने से 8 साल की मासूम लिफ्ट में फंस गई। बच्ची इस कदर घबरा गई कि उसने पैर पटकना शुरू कर दिए। रो-रोकर, चीख-चीखकर पुकारने लगी कि 'हे भगवान मुझे बचा लो!' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
लखनऊ में लिफ्ट में फंसी 8 साल की मासूम
लिफ्ट में फंसी बच्ची के चिल्लाने का वीडियो जैसे ही CCTV के जरिये फ्लैट में लाइव हुआ, तब हड़कंप मच गया। लिफ्ट में फंसी ध्वनि अवस्थी 15 मिनट तक चिल्लाती रही। आरोप है कि मेंटेनेंस के कर्मचारी फिर भी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में लिफ्ट में ऑटोमेटिक डिवाइस एक्टिवेट हुई, तब लिफ्ट बेसमेंट पर पहुंची।
ध्वनि अवस्थी दोपहर दो बजे ग्राउंड फ्लोर से 11वें फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट जा रही थी। जब लिफ्ट आठवें माले तक पहुंची थी, तभी अचानक बिजली फेल होने से लिफ्ट थम गई। बिल्डिंग रहवासी अजय सिंह ने LDA की लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसमें कहा गया कि डिवाइस एक्टिव होने पर लिफ्ट निकट के फ्लोर के बजाय सीधे बेसमेंट में जाती है।
यह भी पढ़ें
देवरिया हत्याकांड से बवाल: क्या दबंग प्रेम यादव पर पुलिस की मेहरबानी से हुआ ये नरसंहार?
कुशीनगर रोड एक्सीडेंट: बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे थे 5 जिगरी दोस्त, रास्ते में ही 2 ने हमेशा के लिए साथ छोड़ दिया