राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू

अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामभक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। अच्छी बात यह है कि इस सुविधा से महज 40 मिनट में आप अयोध्या पहुंच जाएंगे।

अयोध्या. रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिन्हें लखनऊ से अयोध्या कम समय में जाना है। वे 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ ले सकेंगे। वे घंटों का सफर मिनटों में तय कर पाएंगे। महज आधे घंटे से 40 मिनट के अंदर वे लखनऊ से अयोध्या पहुंच जाएंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें पहले से बुकिंग करनी पड़ेगी।

पर्यटन मंत्री ने की घोषणा

Latest Videos

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी से लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से लखनऊ की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। ये सेवा रमाबाई मैदान लखनऊ से शुरू होगी। हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक बार में करीब 8 से 18 यात्री तक सवार हो सकेंगे।

16 जनवरी से बुकिंग शुरू

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। ये सेवा 19 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन इसकी बुकिंग 16 जनवरी की शाम से ही शुरू हो जाएगी। इसी के साथ किराये की दरें भी निर्धारित हो जाएगी। संभावना है कि किराये की दरें काफी वाजिब रहेगी। ताकि यात्रियों को आसानी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी रामलला के दर्शन का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित की छुट्टी

हर दिन पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

आपको बतादें कि जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। तभी से श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। यही कारण है कि हर दिन अयोध्या हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। संभावना है कि 22 जनवरी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें:  एक साड़ी पर खर्च कर दी जीवनभर की कमाई, जानिये अयोध्या राम मंदिर में कौन चढ़ा रहा सबसे महंगी साड़ी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम