
लखनऊ, 29 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ‘मोंथा’ और अरब सागर के अवदाब ने पूरे प्रदेश में तापमान गिरा दिया है। राजधानी लखनऊ में तो अक्टूबर के महीने में ही दिसंबर जैसी सर्दी महसूस की जा रही है। सुबह और रात के समय लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी, वहीं पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहा। दिनभर बादलों की आवाजाही और 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने राजधानी में सर्दी का अहसास पहले ही करा दिया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान मौसम का यह बदलाव समुद्री गतिविधियों का परिणाम है, जो पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: “NaMo Kendra” निकला धोखा! अलीगढ़ में PM मोदी के नाम पर चल रहा था फर्जी संस्थान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोंथा’ और अरब सागर में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के कारण प्रदेश में नमी बढ़ गई है। इस वजह से बादल छाए हुए हैं और सूरज की रोशनी कम मिलने से तापमान में गिरावट जारी है। आने वाले 24 घंटों में तापमान में और कमी आ सकती है।
सर्दी और नमी के बीच राजधानी की हवा भी खराब होती जा रही है। अलीगंज क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 203 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। तालकटोरा (183), लालबाग (182), गोमतीनगर (122), कुकरैल (111) और अंबेडकर यूनिवर्सिटी (109) में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। मंगलवार शाम 7:30 बजे लखनऊ का औसत AQI 130 दर्ज किया गया, जो सर्द हवाओं के साथ प्रदूषण के असर को दर्शाता है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी, लेकिन 48 घंटे बाद पारा 4 से 6 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। हालांकि, 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी और दक्षिणी यूपी में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
30 अक्टूबर को वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आवश्यकता न होने पर यात्रा से बचें और घरों में सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें: इटावा में शर्मनाक हरकत! दलित युवक को बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।